विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

इंदौर टेस्‍ट : गंभीर-लक्ष्‍मण के इस रिकॉर्ड की बराबरी से चूक गए विराट कोहली-अजिंक्‍य रहाणे...

इंदौर टेस्‍ट : गंभीर-लक्ष्‍मण के इस रिकॉर्ड की बराबरी से चूक गए विराट कोहली-अजिंक्‍य रहाणे...
कोहली-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रन की पार्टनरशिप की (फाइल फोटो)
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेला जा रहा टेस्‍ट कई मामलों में रिकॉर्ड से भरपूर रहा है. टेस्‍ट के पहले दो दिन में ही कई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त हुए. टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली और अजिंक्‍य रहाणे ने यहां  टेस्‍ट का अपना सर्वोच्‍च स्‍कोर बनाया.

कोहली ने जहां अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा दोहरा शतक बनाया वहीं रहाणे केवल 12 रन के अंतर से यह उपलब्‍धि हासिल करने से चूक गए. बहरहाल,  इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप (365 रन) का रिकॉर्ड भी बनाया. पिछला रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्‍मण (353 रन बनाम ऑस्‍ट्रेलिया )के नाम था जो इन्‍होंने सिडनी में बनाया था. रहाणे ने इस दौरान टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए.

कोहली और रहाणे अपनी इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग साझेदारी के दौरान एक और उपलब्धि अपने नाम करने से चूक गए. भारतीय क्रिकेट में अब तक किसी टेस्‍ट की एक पारी में दो दोहरे शतक लगने का अवसर केवल एक बार आया है. कोहली-रहाणे यदि आज ऐसा कर पाते तो भारत के लिए एक पारी में दो दोहरे लगने का यह दूसरा मौका होता लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

भारतीय क्रिकेट में इससे पहले, एक ही बार एक पारी के दौरान दो बल्‍लेबाजों ने दो दोहरे शतक जमाए थे. वर्ष 2008 में दिल्‍ली की फिरोज शाह कोटला मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्‍मण ने एक ही पारी में दोहरे शतक जमाए थे. इस दौरान गौतम गंभीर ने जहां 206 रन बनाए थे, वहीं वीवीएस लक्ष्‍मण 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे. यह मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ था. गंभीर ने इस दौरान तीसरे विकेट के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ 130 रन साझेदारी करने के बाद चौथे विकेट के लिए लक्ष्‍मण के साथ 278 रन की पार्टनरशिप की थी. इसके बाद लक्ष्‍मण ने अनिल कुंबले के साथ सातवें के विकेट के लिए 98 रन जोड़े थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्‍मण, पारी में दोहरे शतक, Record, Indore Test, India Vs NZ, Third Test, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, Gautam Gambhir, VVS Laxman, Two Double Century In An Inning, इंदौर टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, INDvsNZ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com