विदेशी पिचों पर शतकों के शहंशाह हैं विराट कोहली

विदेशी पिचों पर शतकों के शहंशाह हैं विराट कोहली

विराट कोहली

विराट कोहली ने गॉल टेस्ट में कप्तान के तौर पर अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया। कप्तान के तौर पर चौथे टेस्ट में कोहली ने अपना चौथा शतक पूरा किया है।

वैसे टेस्ट करियर में विराट कोहली का कुल 11वां शतक है। महज 36वें टेस्ट में कोहली ने अपने करियर का 11वां शतक ठोका है। कोहली की बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे विदेशी पिचों पर जोरदार बल्लेबाजी करते हैं। उनके 11 शतक में से आठ विदेशी पिचों पर ही बने हैं।

कप्तान के तौर पर कोहली की बल्लेबाज़ी काफी बेहतर हो गई है। अब तक के टेस्ट करियर में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 46 के आसपास रहा है, लेकिन कप्तान बनने के बाद उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 112 से ज्यादा का हो चुका है। बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट एडिलेड में कोहली ने दोनों पारियों में शतक बनाया था। इसके बाद उन्होंने सिडनी में भी शतक बनाया था। बीते 6 टेस्ट मैचों में कोहली ने 5वीं बार शतक ठोका है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बांग्लादेश के खिलाफ कोहली खास नहीं कर पाए थे। इसके बाद हाल के दिनों में उनके फॉर्म पर भी लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन गॉल टेस्ट में कोहली ने जोरदार वापसी की।