![विजय और साहा बाहर, करुण नायर और नमन ओझा टीम में विजय और साहा बाहर, करुण नायर और नमन ओझा टीम में](https://i.ndtvimg.com/i/2015-08/naman-ojha_650x488_61440391062.jpg?downsize=773:435)
नमन ओझा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के दो खिलाड़ी चोटिल होकर तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह करुण नायर और नमन ओझा को टीम में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि करुण नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है। इसके साथ ही पिछले दिनों भारत-ए ने करुण नायर के शतक की मदद से ही दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराया था। इसमें नायर की बल्लेबाजी की काफी सराहना हुई और उनके प्रशंसकों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं।
इसी तरह नमन ओझा लंबे समय से भारतीय टीम की प्रतीक्षा सूची में थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम में रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई थी, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। लेकिन उसके बाद उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई। आलोचकों का मानना था कि वह कप्तान धोनी का विश्वास नहीं जीत पाए।
उल्लेखनीय है कि करुण नायर घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है। इसके साथ ही पिछले दिनों भारत-ए ने करुण नायर के शतक की मदद से ही दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराया था। इसमें नायर की बल्लेबाजी की काफी सराहना हुई और उनके प्रशंसकों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं।
इसी तरह नमन ओझा लंबे समय से भारतीय टीम की प्रतीक्षा सूची में थे। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम में रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई थी, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। लेकिन उसके बाद उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई। आलोचकों का मानना था कि वह कप्तान धोनी का विश्वास नहीं जीत पाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करुण नायर, नमन ओझा, भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज, मुरली विजय, टीम इंडिया, क्रिकेट, Karun Nair, Naman Ojha, Team India, India-Sri Lanka Test Series, Murli Vijay, Cricket, IndOnSLTour