Shreyas Iyer blistering century: अगले साल के फरवरी महीने में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के चयन के लिए खिलाड़ियों ने शनिवार को शुरू हुए राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड से ही सेलेक्टरों को संदेश भेजना शुरू कर दिया है. और पिछले कई महीनों से साइड लाइन चल रहे आतिशी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दिखाया कि गुजरा समय भूलकर उनका बल्ला एक बार फिर से आग उगलने के लिए तैयार है. अय्यर ने कर्नाटक के गेंदबाजों का बुरा हाल करते हुए सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 114 रन की पारी खेलकर बता दिया कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे.
HUNDRED FOR SHREYAS IYER...!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2024
- Hundred from just 50 balls against Karnataka in the Vijay Hazare Trophy, Captain leading Mumbai by an example in all formats.
Great news for Team India in Champions Trophy 🇮🇳 pic.twitter.com/8Vf9vnHDOS
घसीटा कम, मारा ज्यादा!
कप्तान अय्यर के तूफानी शतक से मुंबई कर्नाटक के खिलाफ 4 विकेट पर 382 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. और उनकी पारी की खासियत यह रही उन्होंने कर्नाटक के बल्लेबाजों को घसीटा (चौका) कम, मारा ( छक्के) ज्यादा. नाबाद शतकीय पारी में श्रेयस अय्यर ने 5 चौके, तो दो गुने 10 छक्के जड़े. और उनकी उनकी यह पारी 207.27 के स्ट्राइक-रेट से निकली. ये दोगुना स्ट्राइक-रेट बहुत कुछ कहने के लिए काफी है और यह बीसीसीआई और सेलेक्टरों को भी मैसेज जरूर भेजेगा.
मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था यह धमाल
पिछले दिनों श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई को टी20 का राष्ट्रीय टूर्नामेंट न केवल जिताया, बल्कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस टूर्नामेंट में अय्यर ने खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 49.28 के औसत और 188.53 के स्ट्राइक-रेट से 345 रन बनाए. इसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक भी शामिल रहा.
बीसीसीआई ने दी थी यह बड़ी सजा
पिछले साल के आखिर में दक्षिण अफ्रीका दौरे में जब अय्यर का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा था, तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. कोच राहुल और बीसीसीआई सचिव ने अय्यर से घरेलू रणजी ट्ऱॉफी में खेलने को कहा,लेकिन निर्देश का पालन न करने के लिए अय्यर के साथ-साथ इसान किशन को भी साल 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं