
गुजरात टीम के कप्तान पार्थिव पटेल ने शानदार 104 रन बनाए....
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कप्तान पार्थिव पटेल ने खेली 104 रन की शानदार शतकीय पारी
जसप्रीत बुमराह का कमाल, 29 रन देकर 4 विकेट लिए
289 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम 106 रन पर ढेर
बुमराह के अलावा रूजुल भट्ट ने तीन विकेट लिए. दोनों गेंदबाजों ने आंध्र की बल्लेबाजी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. आंध्र के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. रवि तेजा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए. प्रशांत कुमार (10) दहाई का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे.
ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने कप्तान नमन ओझा (नाबाद 104) की कप्तानी पारी के दम पर गोवा को सात विकेट से मात दी. गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्नेहल कौथांकर के 92, कप्तान शकुन कामत के 63, और सुयश प्रभुदेसाई के 52 रनों की मदद से 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए.
मध्यप्रदेश ने यह लक्ष्य 38.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. नमन के अलावा सलामी बल्लेबाज रजत पाटिदार ने 64 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. पाटिदार के आउट होने के बाद नमन ने हरप्रीत सिंह (83) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की.
ग्रुप-सी के तीसरे मैच में बंगाल ने मुंबई को 96 रनों से हराया. बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ईश्वरन (127) की शतकीय पारी के दम पर 230 रन बनाए. हालांकि इस आसान से लक्ष्य को भी मुंबई की टीम हासिल नहीं कर पाई और बंगाल की घातक गेंदबाजी के सामने 36.2 ओवरों में 134 रनों पर ही ढेर हो गई. बंगाल के लिए सायन घोष और प्रज्ञान ओझा ने तीन-तीन विकेट लिए. मुंबई के पांच बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंच सके, जिनमें सर्वाधिक 34 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vijay Hazare Trophy, विजय हजारे ट्रॉफी, Parthiv Patel, पार्थिव पटेल, Jasprit Bumrah, जसप्रीत बुमराह, Naman Ojha, नमन ओझा