विज्ञापन

करुण नायर ने 14 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड पर पानी फेरा, कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

Karun Nair's World record: करुण नायर ने जो कर दिखाया है, वह लिस्ट "ए" मैच (ODI और घरेलू वनडे) के इतिहास में पहले कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका

करुण नायर ने 14 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड पर पानी फेरा, कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने
Karun Nair shatters world record: करुण नायर के कारनामे के बाद वह चर्चा में हैं
नई दिल्ली:

Karun Nair shattered world record: एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जूझ रही है, तो दूसरी तरफ टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्टरों को प्रभावित करने में जुटे, तो कुछ इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को ध्यान में रखते हुए अपने बल्ले को और कॉन्फिडेंस देने में जुटे हैं. और इन्हें में से एक विदर्भ के आयतित और कर्नाटक के करुण नायर (Karun Nair) भी है. नायर ने देश के अलग-अलग हिस्सों में खेले जा रहे राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025) में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नायर ने विशाखापट्टनम में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तीसरा शतक जड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. नायर ने 101 गेंदों पर 112 रन बनाए.उनकी इस पारी से विदर्भ ने यूपी को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. 

नायर ने 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौ गेंदों पर पिछली चार पारियों में अपना तीसरा शतक पूरा किया. उनके अलावा दूसरे ओपनर यश राठौर ने भी सेंचुरी बनाई. बहरहाल, इस शतक से करुण नायर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए  वह कारनामा कर दिखाया, जो पहले लिस्ट "ए" (ODI और घरेलू वनडे) में पहले कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं ही कर सका था.जारी सीजन में उनके अलावा मयंक अग्रवाल और प्रभसिमरन सिंह ने भी तीन शतक बनाए हैं, लेकिन नायर के तीसरे शतक ने उन्हें वेरी-वेरी स्पेशल बना दिया है.

नायर का नाबाद विश्व रिकॉर्ड

इस शतक के साथ ही यह नायर की पिछले मैचों में  लगातार पांचवी पारी थी,जिसमें वह पहली बार आउट हुए. 33 साल के नायर ने अपने शतकीय अभियान का आगाज जेएंड के खिलाफ 112 रन बनाकर किया था. इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाए, तो अगले दो मैचों में चंडीढ़ और तमिलनाडु के खिलाफ क्रमश: 163* और 111* रन की नाबाद पारियां खेलीं. और शुक्रवार को नायर ने यूपी के खिलाफ जैसे ही 70 के निजी योग को पार किया, तो वह लिस्ट "ए" (ODI और घरेलू वनडे) में बिना एक भी पारी में आउट हुए बिना 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. 

...और अब पहला नंबर नायर का

इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन (527) के साल 2010 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. इसी के साथ ही करुण नायर लिस्ट "ए" में एक बार आउट होकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आखिर में नायर 112 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी पारी से विदर्भ ने आसानी से मैच अपनी झोली में डाल लिया. अब करुण की 5 पारियों में 542 के औसत से इतने ही रन हैं. और यहां से भी करुण अगली पारी में नॉटआउट रहकर इस रिकॉर्ड का  स्तर और ऊंचा कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com