सचिन तेंदुलकर की यह स्पीच बहुत ही स्पेशल है
खास बातें
- मुंबई की जीत में कैमरून ग्रीन की शानदार पारी
- ग्रीन ने 40 गेंदों पर बनाए नाबाद 64 रन
- प्लेयर ऑफ द मैच बने थे कैमरून
नई दिल्ली: जब सचिन तेंदुलकर (sachin Tendulkar) जैसा दिग्गज यह कहे कि आज मैंने खिलाड़ी विशेष से कुछ सीखा है, तो इसके बहुत और बहुत ही ज्यादा मायने हो जाते हैं. और मुंबई मंगलवार को हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मास्टर ब्लास्टर ने प्लेयर ऑफ द मैच कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के खिलाफ कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो न केवल यह युवा कंगारू ऑलराउंडर न केवल हमेशा के लिए संजो कर रखेगा, बल्कि भविष्य में अपने बेटे-पोतों को भी बताएगा कि फलां मंच पर गॉड ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले खिलाड़ी ने उनके लिए क्या कहा था. कैमरू ने हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में 40 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से 64 रन की पारी खेली, जो मुंबई इंडिंस के जीतने का आधार बनी.
बाद में ड्रेसिंग रूम में दी गयी स्पीच में सचिन ने कहा, "आज मैंने कुछ सीखा है. और मैं महसूस करता हूं हम सभी ने यह संदेश ग्रहण किया है, जो ग्रीन की तरफ से आया है. वह मुंबई इंडियंस टीम में गेंद पर बाकी किसी दूसरे खिलाड़ी की तरह ही लंबा प्रहार लगा सकता है. लेकिन शुरुआती दौर ग्रीन के लिए खासा मुश्किल समय था. और ग्रीन ने अपने रास्ते में अपने अहम को आड़े नहीं आने दिया. इगो (अहम) वह बात है, जो हमेशा ही गलत काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. ग्रीन ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने हमारी टीम के हित में सही रास्ता चुना. वह आसानी से कुछ बेवकूफी भरे शॉट खेल सकते थे. कौन जानता है कि अगर वह आउट हो गए होते, तो हम 192 के स्कोर को नहीं छू सकते थे. इसलिए मैं सोचता हूं कि ग्रीन के लिए, उनकी कोशिश के लिए जमकर तालियां बजनी चाहिए."
वास्तव में यह सचिन जैसे दिग्गज से मिली वह तारीफ है, जो आसानी से नहीं, बल्कि संयोग या कृपा से मिलती है. वह भी ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के बीच. सचिन ने जो संदेश मास्टर ब्लास्टर ने दिया है, उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि बाकी पेशे के लोग भी इससे कुछ सीखेंगे.
-- ये भी पढ़ें ---
* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi