भारतीय टीम एशिया कप में अपने दो शुरुआती मुकाबले जीतने के बाद मस्ती के मूड में नजर आ रहा है. यूएई में टीम इंडिया समूद्र में मस्ती करते हुए दिखाई दी.
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल समेत लगभग पूरी टीम बोटिंग और समूद्र में अलग अलग एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहे हैं.
When #TeamIndia hit 𝗨.𝗡.𝗪.𝗜.𝗡.𝗗! 👏
— BCCI (@BCCI) September 2, 2022
Time for some surf, sand & beach volley! 😎#AsiaCup2022 pic.twitter.com/cm3znX7Ll4
वीडियो में चहल ने बताया कि छुट्टी के दिन ये तय हुआ कि एक फन एक्टिविटी की जाए इसीलिए हम यहां आए हैं औऱ काफी मजा आने वाला है. सभी ने बीच पर वॉलीबाल का भी मजा लिया. युजी ने बताया कि ऐसी एक्टिविटी होती रहनी चाहिए इससे टीम मजबूत बनती है.
आपको बता दें कि भारत को अब हांगकांग या पाकिस्तान में से जो भी अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतेगा वही भारत के साथ 4 सिंतबर को सुपर -4 का मकुाबला खेलने वाला है. भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ इस एशिया कप में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेल सकती है.
31 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम को 4 सिंतबर तक कुछ समय मिल गया जिसके चलते टीम इंडिया इस तरह की फन एक्टिविटी कर पा रही है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं