विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

नेहल वढेरा ने की गलती तो मुंबई मैनेजमेंट ने दी ऐसी अनोखी सजा, video हुआ वायरल

मुंबई इंडियंस ने नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) को दी गयी सजा का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है.

नेहल वढेरा ने की गलती तो मुंबई मैनेजमेंट ने दी ऐसी अनोखी सजा, video हुआ वायरल
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नेहला वढेरा को इस सीजन की देन कहा जा रहा है
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नेहाल वढेरा (Nehal Wadhera) ने दिखाया कि वह शीर्ष स्तरीय क्रिकेट खेलने का दम रखते हैं. इंडियंस ने उनका बाकी खिलाड़ियों की तरह बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान रखा है, लेकिन जब बात अनुशासन की आती है, तो प्रबंधन सजा देने में भी पीछे नहीं है. ऐसी ही सजा नेहाल को मैनेजमेंट ने दी क्योंकि वह बल्लेबाजों की मीटिंग में देर से पहुंचे. लेकिन नेहाल को ऐसी सजा दी गयी कि वह भविष्य में शायद ही कभी मीटिंग के लिए देरी से पहुंचें. सजा के बाद वढेरा को मुंबई हवाई अड्डे पर बैटिंग पैड बांधे देखा गया. उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया, लेकिन इस सजा से यह युवा बल्लेबाज हवाई अड्ड़े पर शर्मिंदा दिखायी पड़ा. 

SPECIAL STORIES:

"धोनी ने अच्छी तरह इशारा कर दिया है कि..." माही के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटर का सरप्राइजिंग कमेंट

शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर सेलेक्टरों को दिया अहम सुझाव, पूर्व कोच युवाओं को लेकर बोले कि...

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम मैनेजममेंट ने मीटिंग में देर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सख्त सजा के बजाय कुछ ऐसे ही तरीके इजाद किए हैं. इसके तहत खिलाड़ियों को खास तौर पर डिजाइन किए गए "पनिशमेंट जंपसूट" पहनना पड़ता है. 

मुंबई इंडियंस ने उन्हें दी गयी सजा का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, "नेहाल हवाई अड्डे पर पारंपरिक जंपसूट के बजाय बैटिंग पैड के साथ, नेहाल को मीटिंग में देरी से आने का अफसोस है."

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले लुधियाना के इस युवा क्रिकेटर को बीस लाख रुपये में खरीदा था. और उन्होंने अपने बल्ले से दिखाया है कि वह एक मैच विजेता बल्लेबाज हैं और उनका भविष्य खासा उज्जवल है. नेहाल पढेरा ने टूर्नामेंट का पहला सौ मीटर का छ्क्का जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com