विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर सेलेक्टरों को दिया अहम सुझाव, पूर्व कोच युवाओं को लेकर बोले कि...

रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि उनका सपना है कि वह एक दिन सेलेक्शन कमिटि का सीधा प्रसारण देखें

शास्त्री ने विराट और रोहित को लेकर सेलेक्टरों को दिया अहम सुझाव, पूर्व कोच युवाओं को लेकर बोले कि...
GT vs SRH: भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री
नई दिल्ली:

पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया और प्रबंधन को बहुत ही अहम सलाह दी है. शास्त्री ने बीसीसीआई से विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका केवल टेस्ट और वनडे तक सीमित करने का अनुरोध करते हुए टी20 टीम के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. साथ ही, उन्होंने प्रबंधन से वर्तमान फॉर्म के आधार पर कुछ खिलाड़ियों का चयन करने की बात भी कही है. शास्त्री ने एक बेवसाइट के साथ बातचीत में कहा कि  पहले टी20 सीरीज आताी है. आप युवा खिलाड़ियों को टीम में चुनिए. और इन्हें मौका दीजिए. से लेक्टरों को अभी से ही युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की जरूरत है. पूर्व कोच ने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि युवा यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को कितनी जल्द मौका दिया जाना चाहिए. 

SPORTS STORIES:

इस खिलाड़ी को न खरीद कर अब भी पछता रही Dhoni की CSK, कोच ने किया खुलासा

'10 साल और IPL खेल सकते हैं', धोनी के लिए फैन्स के प्यार को देखकर पूर्व दिग्गज को भरोसा

इस पर सास्त्री बोले कि रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं. सभी जानते हैं कि इन दिग्गजों की क्या क्षमता है. मैं फिलहाल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देना पसंद करूंगा. आप रोहित और विराट की भूमिका को वनडे और टेस्ट तक सीमित करके इन युवाओं को मौका दे सकते हैं.  सेलेक्टरों पर अनुभवी खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खिलाने पर ध्यान देना चाहिए.  

वहीं, शास्त्री ने सेलेक्शन कमिटि के मीटिंग के बारे में एक यूनीक आइडिया देते हुए कहा कि चयन समिति की बैठकों का सीधा प्रसारण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनका सपना चयन समिति की बैठकों को लाइव देखने  का है. मैं चाहता हूं कि एक दिन ऐसा आए, जब चयन समिति की मीटिंग का सीधा प्रसारण हो. यह देखना मेरा सपना है. वहीं, पूर्व कोच ने हार्दिक पांड्या की प्रशंसा करते हुए उन्हें पूर्ण कालिक कप्तान बनाने की वकालत करते हुए कहा कि इस फैसले से टीम में एक पूर्णता आएगी. जिस तरह हार्दिक ने गुजरात की कप्तानी की है, आप उससे देख सकते हैं कि वह अपनी भूमिका को टीम इंडिया तक भी लेकर जाएंगे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com