विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2023

VIDEO: सिराज का सालों पुराना सपना हुआ सच, पेसर ने खुद कार्तिक को बयां किया

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: वीरवार को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने चार विकेट लिए. और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, लेकिन सिराज का सपना कुछ और ही था

VIDEO:  सिराज का सालों पुराना सपना हुआ सच, पेसर ने खुद कार्तिक को बयां किया
मैच के बाद कार्तिक के साथ सिराज ने दिल की बात की
नई दिल्ली:

आरसीबी के पेसर मोहम्मद सिराज इन दिनों गेंद से आग उगल रहे हैं. मानो वह टी20 फौरमेट के मास्टर पेसर में तब्दील हो चुके हैं. और ऐसा उन्होंने वीरवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बखूबी साबित किया. सिराज ने अपनी तीखी पेस और स्विंग से पंजाबी बल्लेबाजों के दांत खट्टे करते हुए चार विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपनी झोली में डाला. और मैच के उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बातचीत में अपने सपने और इसके सच होने के बारे में बताया.

SPECIAL STORIES:

"एटिट्यूड कोहली जैसा, लेकिन टैलेंट रियान पराग का", फैंस राजस्थानी खिलाड़ी को बख्शने को तैयार नहीं

बेहतरीन "गुलाटी कैच" से आउट हुए विराट कोहली, लेकिन फैस ने दी यह नसीहत

कार्तिक ने पहला सवाल यही दागा कि पिछला आईपीएल आपके लिए अच्छा नहीं गया था. ऐसे में आप क्या सोच कर आए थे, पर सिराज बोले कि मैं खुद को लेकर अलग ही महसूस कर रहा था. मैं सोच रहा था कि अपुन (हैदराबादी लहजा) को तीनो फौरेट खेलना है. लेकिन अगर विश्व कप में सेलेक्ट होना है, तो हर फौरेट में बेहतर करना होगा. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता यही रही कि खुद को वर्तमान में ही रखो और वर्तमान में घट रही बातों के बारे में ही सोचो.

कार्तिक ने कहा कि हम दोनों एक ही टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन आज हमारी दोनों की कैप का रंग अलग-अलग पर सिराज ने कहा कि पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट के लिए) हासिल करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. जब भुवी भाई (भुवनेश्वर कुमार) को पर्पल कैप मिली थी, तो मैं उनकी जगह कैप लेने गया था. तब मुझे महसूस हुआ कि एक दिन मैं भी पर्पल कैप हासिल करूंगा. और अब मेरा यह सपना सच हो गया है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com