आईपीएल 2024 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जांयट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद हैदराबाद की सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का तूफान देखने को मिला और इन दोनों ने सिर्फ 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर इतिहास रच दिया. यह लखनऊ की लगातार दूसरी हार है और इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. लखनऊ अब ऐसी स्थिति में आ गई है कि एक हार और उसका प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म. वहीं लखनऊ को 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद लखनऊ सुपर जांयट्स फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका सबके सामने ही कप्तान केएल राहुल पर जमकर भड़ास निकालते दिखे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संजीव गोयनका केएल राहुल से गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं. इस दौरान केएल राहुल काफी असहज दिख रहे हैं. केएल राहुल के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी. इसके बाद टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर पहुंचते हैं और केएल राहुल निकल जाते हैं. लैंगर के आने के बाद भी संजीव गोयनका का गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने कोच के सामने भी अपनी बात कहना जारी रखी. फैंस संजीव गोयनका के इस रवैये की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
Post match meet b/w Sanjiv Goenka & KL Rahul. #IPL2024 | #LSG pic.twitter.com/hGXmrVsCQV
— SuperGiantsArmy™ — LSG FC (@LucknowIPLCover) May 8, 2024
A player of such calibre KL Rahul needing to bear the wrath of the team owner on field in national media is depressing to say the least ! #pathetic
— Mahi (@mahiban4u) May 8, 2024
U guys are disappointed - we get it ! Talk it out in a team meeting behind closed doors fgs !
pic.twitter.com/H0xSbPnQ55
बात अगर मैच की करें तो लखनऊ ने आयूष बदौनी और निकोलत पूरन की नाबाद पारियों के दम पर 20 ओवरों में 165 का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने 66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में छह चौके और एक छक्के के दम पर नाबाद 48, और आयूष ने 30 गेंदों में नौ चौकों के दम पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषके शर्मा की 28 गेंदों में आठ चौके और छह छक्कों के दम पर नाबाद 75 और ट्रेविस हेड की 30 गेंदों में आठ चौके और आठ छक्कों के दम पर नाबाद 89 रनों की पारी के दम पर 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
यह लखनऊ सुपर जांयट्स की 12 मैचों में छठी हार है. इस हार के बाद लखऊन का नेट रन रेट -0.769 का हो गया है. लखनऊ अगर अपने बाकी दोनों मैच जीतती है तो उसके 16 अंक होंगे और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद से कड़ी टक्कर मिलेगी. इसके साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद, चेन्नई और दिल्ली अपना कम से कम एक और मैच हारें. ऐसे में नेट रन रेट काफी अहम भूमिका निभाएगा. लखनऊ को अपने आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे नहीं तो उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "शाई पकड़े हैं..." संजू के कैच आउट विवाद के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऐसा पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2024: हैदराबाद की जीत से बाहर हुई मुंबई, इन तीन टीमों की मुश्किलें बढ़ीं, जानिए क्या है समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं