
सफलता और विफलता का अब भारत के स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर असर नहीं पड़ता और उन्होंने स्पष्ट सोच के साथ ‘तटस्थ जीने' का हुनर सीख लिया है. अपने करियर में चोटों से परेशान रहे पांड्या के लिए वापसी आसान नहीं थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पहले ही सत्र में आईपीएल (IPL 2022) का खिताब दिलाया.
इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करते हुए भारत (Ireland vs India) को 2-0 से जीत दिलाई. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करके भारत की जीत (England vs India) के सूत्रधार रहे. पांड्या ने साउथम्पटन में 33 गेंद में 51 रन बनाने के बाद 33 रन देकर चार विकेट लिए.
From bowling fast ⚡️ to scoring big ???? and crediting those behind the scenes. ???? ????
— BCCI (@BCCI) July 8, 2022
???????? ???????????? ???????????????? as @hardikpandya7 chats with @ishankishan51 after #TeamIndia's win in the first #ENGvIND T20I. ???? ???? - By @Moulinparikh
Full interview ???? ????https://t.co/1wJyFRDJqL pic.twitter.com/kIbTSD8mpB
उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अच्छे इरादे से की गई मेहनत बेकार नहीं जाती. मैं खुद को हमेशा तैयार रखना चाहता हूं. कई बार नतीजे मेरे पक्ष में होंगे तो कई बार नहीं.”
उन्होंने कहा, “मैं कामयाबी और नाकामी को लेकर ज्यादा नहीं सोचता. मैने तटस्थ जीना सीख लिया है. आज अच्छा दिन था तो कल बुरा भी हो सकता है. जिंदगी चलती रहती है लिहाजा हंसते रहो और मेहनत करते रहो.”
पांड्या ने कहा कि अपने जीवन को लेकर उनकी सोच हमेशा स्पष्ट रही है और ढर्रे से उतरने पर भी उनके आसपास ऐसे लोग हैं जो उन्हें फिर पटरी पर ले आते हैं.
* ब्रैंडन मैकुलम ने ‘BazBall' को हास्यास्पद बताया, स्टीव स्मिथ के कमेंट पर दिया ऐसा रिएक्शन
* Happy Birthday Dada: सौरव गांगुली के जन्मदिन पर इन क्रिकेटरों ने किया विश, देखें दिलचस्प Tweets
उन्होंने कहा, “मेरी सोच हमेशा स्पष्ट रही है. जब भी मुझे लगता है कि साफ सोच नहीं पा रहा हूं तो समय लेकर सुधार करता हूं. मैं हड़बड़ी में कुछ नहीं करता. गेंदबाजी या बल्लेबाजी को तो छोड़ दो, आम जीवन में भी यह स्पष्टता जरूरी है.”
उन्होंने कहा, “मेरी मदद के लिए काफी लोग है. परिवार मेरे लिए बहुत अहम है जो मेरी सोच में स्पष्टता लाता है. जब भी मैं कंफ्यूज होता हूं तो कृणाल है, मेरी पत्नी है, मेरी भाभी है. हमारा तालमेल बहुत मजबूत है और पथ से भटकने पर वे मुझे रास्ते पर ले आते हैं.”
टेस्ट क्रिकेट हर क्रिकेटर के लिए सर्वोपरि चुनौती है लेकिन पांड्या ने कहा कि वह अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे.
उन्होंने कहा, “फिलहाल सीमित ओवरों का सत्र है और पूरा फोकस सफेद गेंद के क्रिकेट पर है. टेस्ट खेलने का मौका भी मिलेगा. मेरा फलसफा साफ है कि जो भी खेलो, उसमें अपना शत प्रतिशत दो.”
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं