विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2019

VIDEO: ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बताया, किस तरह हेलीकॉप्‍टर शॉट खेलते हैं MS धोनी..

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्‍ट सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी.

VIDEO: ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बताया, किस तरह हेलीकॉप्‍टर शॉट खेलते हैं MS धोनी..
ग्‍लेन मैक्‍सवेल की गिनती शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ि‍यों में की जाती है (फाइल फोटो)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्‍ट सीरीज के बाद अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी. भारत ने वनडे सीरीज में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है जबकि पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम के साथ जुड़ गए हैं. शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में धोनी की पहचान फिनिशर की रही है. उन्‍होंने अपनी बल्‍लेबाजी से भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है. जिस महारत से वे हेलीकॉप्‍टर शॉट (Helicopter Shot) खेलते हुए गेंद को छक्‍के के लिए बाउंड्री से बाहर भेजते हैं, उसके भारत ही नहीं दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी कायल हो चुके हैं. धोनी के शांत स्‍वभाव के अलावा उनके हेलीकॉप्‍टर शॉट के भी ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्‍लेन मैक्‍सवेल फैन हैं. शॉर्टर फॉर्मेट मे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्‍य मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि 'माही' किस तरह ऐनमौके पर अपनी कलाइयों को मोड़ते हुए यह शॉट खेलते हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने टीम इंडिया के ऋषभ पंत की तारीफ में कही यह बात...

'हेलीकॉप्‍टर शॉट' को दोहराने के अपने इस वीडियो के दौरान मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) ने उस घटना को भी याद किया जब टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान का कैच छोड़ना ने किस तरह भारी पड़ा था. मैक्‍सवेल ने बताया कि उनसे जेम्‍स फॉल्‍कनर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कैच छूट गया था. अगली गेंद पर धोनी ने हेलीकॉप्‍टर शॉट (Helicopter Shot) से 115 मीटर को छक्‍का लगाकर गेंद को दर्शकदीर्घा में पहुंचा दिया था. गौरतलब है कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) की गिनती वनडे और टी20 के बेहतरीन क्रिकेटरों में की जाती है. गेंद को हिट करने की उनकी क्षमता जबर्दस्‍त है. अपनी ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के अलावा वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं.

शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में 'मैक्‍सी' भी धोनी और एबी डिविलियर्स की तरह हैरतअंगेज शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. 30 साल के मैक्‍सवेल ने अब तक ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 7 टेस्‍ट, 87 वनडे और 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने 26.07 के औसत से 339 और वनडे में 32.02 के औसत से 2242 रन (स्‍ट्राइक रेट 121.05) बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्‍होंने 31.27 के औसत से 1345 रन (स्‍ट्राइक रेट 156.57) बनाए हैं. टेस्‍ट में मैक्‍सवेल ने 8, वनडे में 45 और टी20 इंटरनेशनल में 26 विकेट हासिल किए हैं.

ग्‍लेन मैक्‍सवेल के साथ युजवेंद्र चहल ने फिर की 'चुहल', चौथी बार किया आउट

वनडे सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस प्रकार हैं...
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्‍तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श (उपकप्तान), एलेक्स कैरी (उपकप्तान), जे रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, जैसन बेहरनड्रॉफ, पीटर सिडल, नाथन लियोन और एडम जांपा.

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद यह बोले विराट

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का कार्यकम
पहला वनडे - 12 जनवरी (शनिवार) - सिडनी
दूसरा वनडे - 15 जनवरी (मंगलवार) - एडिलेड
तीसरा वनडे - 18 जनवरी (शुक्रवार) - मेलबर्न

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com