
विराट कोहली की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
मैदान पर विराट कोहली को विरोधी गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाते हमने कई बार देखा। लेकिन अब आप विराट को अपनी उंगलियों की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा करने और विरोधी टीम के खिलाफ़ जीत दिलाने में मदद कर सकते हो।
जी हां, जल्द ही विराट कोहली के वीडियो गेम्स और मोबाइल गेम्स बाज़ार में आने वाले हैं।
इस मौक़े पर विराट काफी उत्साहित हैं और उन्हानें कहा कि दुनियाभर में लाखों लोग मोबाइल पर गेम्स खेलते हैं और ये फैन्स से जुड़ने का बहुत अच्छा तरीका है। जब मेरे किरदार के साथ वीडियो गेम्स बनाने का प्रस्ताव आया तो मैं मना नहीं कर पाया।"
सिर्फ़ मोबाइल और वीडियो गेम्स ही नहीं, डीटीए के प्लैटफ़ॉर्म पर भी आप विराट के गेम्स खेल सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं