विज्ञापन

Digvesh-Abhishek Fight: मैच खत्म होने के बाद भी नहीं रुकी लड़ाई तो राजीव शुक्ला को आना पड़ा मैदान पर, तब जाकर ..

Viral video of Digvesh-Abhishek Fight : सोशल मीडिया पर राजीव शुक्ला को लेकर फैन्स लगाकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. बता दें कि मैच में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच बहस देखने को मिली जिसके बाद राजीव शुक्ला...

Digvesh-Abhishek Fight: मैच खत्म होने के बाद भी नहीं रुकी लड़ाई तो राजीव शुक्ला को आना पड़ा मैदान पर, तब जाकर ..
Viral video of Digvesh-Abhishek Fight in IPL 2025:

Digvesh-Abhishek Fight video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH, IPL 2025) को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी. लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए , इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जब मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया.

अभिषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने अपना ट्रेडमार्क 'नोटबुक सेलिब्रेशन' किया. 'नोटबुक सेलिब्रेशन' करने के क्रम में स्पिनर दिग्वेश ने इशारा भी किया. जिसे देखकर अभिषेक भड़क गए और पवेवियन जाना छोड़कर गेंदबाज की ओर जवाब देने के लिए जाने लगे. दोनों एक दूसरे के करीब पहुंचे तब अंपायर बीच में आए. दोनों के बीच बहस हुई. लखनऊ के कप्तान पंत को भी बीच-बचाव करना पड़ा. तब जाकर अभिषेक थोड़े शांत हुए और पवेलियन लौटे. 

राजीव शुक्ला ने कराई सुलह

वहीं, जब हैदराबाद की टीम यह मैच जीतने में सफल रही तो वो वक्त भी आय़ा जब गेंदबाज दिग्वेश और अभिषेक दोनों को एक दूसरे से हाथ मिलाना था. जब दोनों खिलाड़ी एक -दूसरे के सामने आए तो दोनों फिर से बहस करने लगे . दोनों के फिर से बहस करता देख BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जो मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे, उन्हें दोनों के बीच जाना पड़ा और दोनों के गुस्से को शांत करना पड़ा. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों के बीच सुलह कराई. राजीव शुक्ला को मैच के बाद अभिषेक और दिग्वेश राठी से बात करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल है. 

सोशल मीडिया पर राजीव शुक्ला को लेकर फैन्स लगाकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. बता दें कि मैच में अभिषेक ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक ने 20 गेंद पर 59 रन की पारी खेली, अपनी पारी में अभिषेक ने 4 चौके और 6 छक्के लगाने का कमाल किया. अभिषेक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com