विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2023

VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: धोनी (Dhoni brilliant keeping) ने विकेट के पीछे पहले थीक्षणा की गेंद पर मार्करम का कैच  पकड़ा, तो जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को गजब की फुर्ती से स्टंप कर सभी को चौंका दिया

VIDEO: चीते की चाल और धोनी के थ्रो पर कभी शक मत करना, माही ने मेगा रिकॉर्ड के साथ रच दिया इतिहास
Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: MS Dhoni ने बेहतरीन कीपिंग करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में एमएस धोनी (MS Dhoni) मैच दर साबित कर रहे हैं कि उम्र का टी20 फौरमेट से कोई लेना-देना नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में 42वें साल में धोनी ने ऐसी विकेटकीपिंग का परिचय दिया कि 22 साल के युवाओं को भी एक बार को शर्म आ जाए. धोनी (Dhoni brilliant keeping) ने विकेट के पीछे पहले थीक्षणा की गेंद पर मार्करम का कैच  पकड़ा, तो जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को गजब की फुर्ती से स्टंप कर सभी को चौंका दिया, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर जिस तरह माही ने स्टंप्स के पीछे से जिस तरह वॉशिगंटन सुदंर रन सटीक थ्रो से रन आउट किया, उससे देखकर धोनी के प्रशंसकों के मुंह से यही निकला होगा, "चीते की चाल और एमएस धोनी के थ्रो पर कभी भी संदेह मत करना."

वहीं, धोनी ने आईपीएल में विकेटकीपिंग में नया इतिहास रच दिया. एमएस ने जब वॉशिंगटन सुदंर को रन आउट किया, वह लीग में दो सौ शिकार (कैच+स्टंपिंग+रन आउट) करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए. और जब रिकॉर्ड बना धोनी की कप्तानी और विकेटकीपिंग का सोशल मीडिया भी एकदम कायल हो गया.

आप ट्वीट देखिए 

आईपीएल में तो विकेटकीपिंग वहीं से शुरू होती है, जहां धोनी खड़े होते हैं

इसमें कोई शक की बात ही नहीं है

मयंक वास्तव में लगता है कि भूल गए थे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com