पहले मैच में केवल एक रन से हार गई थी टीम इंडिया.
नई दिल्ली:
फ्लोरिडा में भारत और वेस्ट इंडीज़ की सीरीज़ के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की एक रन से हुई हार ने करोड़ो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया. मैच अंत तक भारत की पकड़ में था लेकिन जीता हुआ मैच हारने का दर्द क्रिकेट प्रेमियों की जहन में अभी भी ताजा है.
लेकिन टीम इंडिया के पास आज इस दर्द पर जीत का मरहम लगाने का मौका है. दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. भारत की गेंदबाजी पर सवाल उठाए जा सकते हैं, इसीलिए आज टीम इंडिया की गेंदबाज़ी में कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं.
संभावना है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज स्टुर्ट बिन्नी की जगह उमेश यादव को टीम में मौका देंगे, वहीं अमित मिश्रा भी टीम में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. लेकिन सीरीज के आयोजन का मकसद जरूर पूरा हो गया. सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऐसी बल्लेबाजी देखने को मिली जिसने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कर लिया.
पहले मैच की खास बातें
- मैच में कुल 489 रन बने. इससे ज़्यादा रन टी-20 मैच में कभी नहीं बने थे. पिछला रिकॉर्ड 467 रनों का था.
- टी-20 के अब तक के सबसे ज्यादा 32 छक्के इसी मैच में लगे.
- कैरेबियाई टीम ने अपनी पारी में 21 छक्के और 13 चौकों की मदद से 178 रन बनाए.
- वहीं भारत ने इसका जवाब 11 छक्कों और 22 चौकों की मदद से दिया.
- स्टुअर्ट बिन्नी की 5 गेंदों पर लगे 5 छक्कों को लोग लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे.
- लेकिन भारत के हीरो रहे लोकेश राहुल ने 46 गेंदों पर टी-20 के इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा.
लेकिन भारत की असली समस्या उसकी गेंदबाज़ी है जो बहुत औसत साबित हुई और उम्मीद करते हैं कि दूसरे मुकाबले में ये गलतियां दोहराई नहीं जाएंगी.
लेकिन टीम इंडिया के पास आज इस दर्द पर जीत का मरहम लगाने का मौका है. दोनों टीमों के बीच आज सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. भारत की गेंदबाजी पर सवाल उठाए जा सकते हैं, इसीलिए आज टीम इंडिया की गेंदबाज़ी में कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं.
संभावना है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज स्टुर्ट बिन्नी की जगह उमेश यादव को टीम में मौका देंगे, वहीं अमित मिश्रा भी टीम में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. लेकिन सीरीज के आयोजन का मकसद जरूर पूरा हो गया. सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऐसी बल्लेबाजी देखने को मिली जिसने इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कर लिया.
पहले मैच की खास बातें
- मैच में कुल 489 रन बने. इससे ज़्यादा रन टी-20 मैच में कभी नहीं बने थे. पिछला रिकॉर्ड 467 रनों का था.
- टी-20 के अब तक के सबसे ज्यादा 32 छक्के इसी मैच में लगे.
- कैरेबियाई टीम ने अपनी पारी में 21 छक्के और 13 चौकों की मदद से 178 रन बनाए.
- वहीं भारत ने इसका जवाब 11 छक्कों और 22 चौकों की मदद से दिया.
- स्टुअर्ट बिन्नी की 5 गेंदों पर लगे 5 छक्कों को लोग लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे.
- लेकिन भारत के हीरो रहे लोकेश राहुल ने 46 गेंदों पर टी-20 के इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा.
लेकिन भारत की असली समस्या उसकी गेंदबाज़ी है जो बहुत औसत साबित हुई और उम्मीद करते हैं कि दूसरे मुकाबले में ये गलतियां दोहराई नहीं जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं