यह ख़बर 17 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कुक ने कहा, टीम में एकता बनाए रखना आसान नहीं

खास बातें

  • पूर्व कोच मिकी आर्थर के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की एकजुटता पर उठ रहे सवालों के बीच इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को पिछले साल उनकी टीम में उठा तूफान याद आ गया...
लंदन:

पूर्व कोच मिकी आर्थर के खुलासे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की एकजुटता पर उठ रहे सवालों के बीच इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को पिछले साल उनकी टीम में उठा तूफान याद आ गया और उनकी राय है कि टीम में एकता बनाए रखना आसान काम नहीं है।

आर्थर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और शेन वाटसन के बीच मतभेदों का खुलासा किया है। इस विवाद के साये में लार्ड्स में दूसरा एशेज टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान केविन पीटरसन को बाहर किए जाने के बाद इंग्लैंड की टीम की एकजुटता पर भी सवाल उठे थे। कुक ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैं केवल उसी के बारे में बात कर सकता हूं जो हमारे ड्रेसिंग रूम से संबंधित हो और पिछली गर्मियों का अनुभव अच्छा नहीं था। इससे पता चलता है कि टीम पर आपको कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि पूरी तरह से एकजुट टीम आपकी क्रिकेट को फायदा पहुंचाती है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम पर हाल की घटनाओं का कोई असर नहीं है और वह पूरे जोश में है। उन्होंने कहा, ‘टीम किसी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह पूरे जोश में है। सभी खिलाड़ी वास्तव में बेहतर स्थिति में हैं और हम मैच के लिए तैयार हैं।’