यह ख़बर 03 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अक्टूबर में फिर होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट जंग

खास बातें

  • भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में सात एक-दिवसीय मैचों और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने आज इसकी घोषणा की।
नई दिल्ली:

भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में सात एक-दिवसीय मैचों और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की शृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई ने आज इसकी घोषणा की।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का दौरा 10 अक्तूबर में राजकोट में शुरू होने वाले एकमात्र टी-20 मैच से शुरू होगा। एकदिवसीय शृंखला 13 अक्तूबर से पुणे में शुरू होगी। इस शृंखला का सातवां और आखिरी मैच 2 नवंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है- 10 अक्तूबर (टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, राजकोट) 13 अक्तूबर (पहला वनडे, पुणे) 16 अक्तूबर (दूसरा वनडे, जयपुर) 19 अक्तूबर (तीसरा वनडे, मोहाली) 23 अक्तूबर (चौथा वनडे, रांची) 26 अक्तूबर (पांचवां वनडे, कटक) 30 अक्तूबर (छठा वनडे, नागपुर) 2 नवंबर (सातवां वनडे, बेंगलुरु)।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्वेंटी-20 मैच शाम सात बजे से शुरू होगा जबकि सभी वनडे मैच दिन रात्रि के होंगे। ये मैच दोपहर बाद ढाई बजे से शुरू होंगे।