विज्ञापन

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी ने अब यूथ टेस्ट में गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने

IND U-19 vs ENG U-19 1st Test: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बल्ले से धमाका करने के बाद अब गेंदबाजी से भी इतिहास रचने में सफल हो गए हैं. वैभव ने इस बार गेंदबाजी से कमाल किया है.

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी ने अब यूथ टेस्ट में गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
Vaibhav Suryavanshi record: वैभव सूर्यवंशी का अब गेंदबाजी से भी कमाल
  • वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में मेडन विकेट लेकर सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • वैभव ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को कैच आउट कराकर यह खास उपलब्धि हासिल की.
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीषी के नाम था, जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ टेस्ट में मेडन विकेट लिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi record in Youth Test cricket: बल्ले से तो वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) यूथ क्रिकेट में धमाका कर ही रहे लेकिन अब उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल कर दिया है. इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ (England U19 vs India U19) अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच (IND U-19 vs ENG U-19 1st Test) में वैभव ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन वैभव ने इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर में गेंदबाजी की और अपने ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख को कैच आउट करा दिया. ऐसा कर वैभव ने यूथ टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वैभव मेडन यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसा कर उन्होंने मनीषी (Manishi) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मनीषी ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ टेस्ट में 5/58 और 2/30 के आंकड़े दर्ज  किए थे और इस दौरान उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था. वैसे, यूथ मेडन टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम है. जिन्होंने 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच के दौरान 13 साल 241 दिन की उम्र में अपना पहला विकेट यूथ टेस्ट मैच में हासिल किया था. (IND U-19 vs ENG U-19 1st Test)

मेडन यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (Youngest to take maiden Youth Test wicket)

खिलाड़ीटीमउम्रविरोधी टीमवेन्यूसाल
महमूद मलिकपाकिस्तान13 साल 241 दिनन्यूजीलैंडफैसलाबाद1994
हिदायतुल्ला खानपाकिस्तान13 साल 251 दिनश्रीलंकाकोलंबो2003
वैभव सूर्यवंशीभारत 14 साल 107 दिनइंग्लैंडबेकेनहम2025
निहदुज्जमांबांग्लादेश14 साल 139 दिनश्रीलंकासिलहट2013
 अरिफुल हकबांग्लादेश14 साल 231 दिनश्रीलंकाकोलंबो2007
हसन रजा    पाकिस्तान14 साल और 283 दिनइंग्लैंडशेखुपुरा1996
हसन रजापाकिस्तान14 साल 283 दिनइंग्लैंडशेखुपुरा1996
अहमद शहजादपाकिस्तान14 साल 294 दिनभारतपेशावर2006
शोएब मलिकपाकिस्तान14 साल 311 दिनइंग्लैंडफैसलाबाद1996

वहीं, यूथ टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारतीय अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय अंडर 19 टीम ने पहले खेलते हुए 540 रन बनाए जिसमें आयुष म्हात्रे ने शानदार 115 गेंद पर 102 रन की पारी खेली, वहीं, अभिज्ञान कुंडू ने 90 रन की पारी खेली, राहुल कुमार (85) और आरएस अम्बरीश (70) रन की पारी खेली. वहीं, वैभव सू्रवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए.

बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 230 रन बना लिए थे. भारत की ओर से वैभव ने 6 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लेने में सफलता हासिल की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com