विज्ञापन

'उसके सामने कोई भी बड़ा से बड़ा गेंदबाज हो...'मोईन अली ने इस खिलाड़ी को बताया टी-20 का अगला सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Moeen Ali Prediction on Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके सामने दुनिया के खतरनाक से खतरनाक गेंदबाज गेंदबाजी करने से कतराने लगेंगे.

'उसके सामने कोई भी बड़ा से बड़ा गेंदबाज हो...'मोईन अली ने इस खिलाड़ी को बताया टी-20 का अगला सबसे खतरनाक बल्लेबाज
Moeen Ali react on Vaibhav Suryavanshi:

Moeen Ali on Vaibhav Suryavanshi: मोईन अली (Moeen Ali) भी 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi)  की बल्लेबाजी को देखकर हैरान हैं. बता दें कि वैभव ने 35 गेंद पर शतक लगाकर दुनिया को चौंका कर रख दिया है. वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे कम गेंद पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. केवल 35 गेंद पर धुआंधार बल्लेबाजी कर वैभव ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. हर कोई उन्हें विश्व क्रिकेट का अगला खतरनाक बल्लेबाज करार दे रहा है. वहीं, इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भी वैभव की बल्लेबाजी को देखकर हैरान हैं 

वैभव को मोईन अली ने अगली पीढ़ी का सुपरस्टार और खतरनार टी-20 बल्लेबाज करार दिया है. बियर्ड बिफोर विकेट (Beard Before Wicket) के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए मोईन ने वैभव को लेकर भविष्यवाणी की है. मोईन ने वैभव को लेकर कहा, "सबसे बड़ी बात जो मुझे उनसे मिली वह यह है कि वह कितने शक्तिशाली हैं और कितने मजबूत हैं...जब वह गेंद को हिट करते हैं .. बिनी किसी हिचक के बड़े से बड़े गेंदबाज के खिलाफ बिना किसी डर के बल्लेबाजी करते हैं.  मुझे लगता है कि उन्हें आधुनिक समय के लिए सही तकनीक मिली है, जहां तक टी20 की बात है."

इंग्लैंड ऑलराउंडर ने कहा, "उनके बैट में स्विंग की प्रकृति है और सबसे बड़ी बात यह है कि वह वास्तव में प्रभावशाली है.  यह वह जगह (आईपीएल) है जहां युवा वास्तव में आते हैं, जहां उन्हें वास्तव में परवाह नहीं है कि कौन उनके लिए गेंदबाजी कर रहा है.. वह इस बारे में नहीं सोचते."

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

इंग्लैंड के मोईन अली ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "इस समय क्रिकेट में मैच अप के बारे में बहुत चर्चा हो रही है और इसलिए आपको पसंद है. जब आप यंग होते हैं तो आपके अंदर फायर होता है,  वह देखने में बहुत प्रतिभाशाली हैं, उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: