विज्ञापन

दे-दनादन! वैभव सूर्यवंशी के इस साथी राजस्थानी बल्लेबाज ने ओवर में जड़ डाले 5 छक्के

राजस्थान रॉयल्स के लिए लेफ्टी बल्लेबाज की तस्वीर कभी धुंधली, कभी चमकीली रही है. बात यह है कि उन्हें प्रदर्शन में निरंतरता लानी ही होगी

दे-दनादन! वैभव सूर्यवंशी के इस साथी राजस्थानी बल्लेबाज ने ओवर में जड़ डाले 5 छक्के
  • शिमरोन हेटमायर ने ग्लोबल सुपर लीग 2025 के सेमीफाइनल में फैबियन एलन के खिलाफ पारी के दसवें ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए.
  • हेटमायर की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनल में जगह बनाई.
  • सेमीफाइनल में वॉरियर्स का स्कोर तीन विकेट पर 42 रन था, जब हेटमायर ने तेजी से रन बनाना शुरू किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Shimron Hetmyer's explosive inning: शिमरोन हेटमायर, करोड़ों फैंस जानते हैं कि इस लेफ्टी बल्लेबाज बल्ला चलता है, तो गदा सरीखा चलता है. और राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी के साथ खेलने वाले हेटमायर ने कुछ ऐसा एक बार फिर से ग्लोबल सुपर लीग 2025 (Global super Legue) में दिखाया. उन्होंने बुधवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में फैबियन एलन के खिलाफ पारी के 10वें ओवर में एक के बाद एक पांच छक्के जड़ दिए. हेटयामर की इस पारी से गयाना अमेजन वॉरियर्स ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. अब शुक्रवार को उसका मुकाबला रंगपुर राइडर्स से होगा. 

आते ही सिंगल...और दे-दनादन!

सेमीफाइनल में वॉरियर्स की टीम 126 रनों का पीछा कर रही थी. और जब नौवें ओवर में बैटिंग के लिए आए, तो टीम का स्कोर 3/42 था. यहां से वॉरियर्स को जीत के लिए 63 गेंदों पर 84 रन की दरकार थी. इस स्टेज पर ओसामा मीर के खिलाफ सिंगल लेने के हेटमायर ने अगले ही ओवर में हमला बोल दिया. 


फैबियन एलन के उड़ाए होश

पारी का 10वां ओवर फेंकने फैबियन एलन आए. और इस ओवर में हेटमायर ने छ्क्कों की बारिश कर दी. पहला छक्का उन्होंने लांग-ऑन के ऊपर से जड़ा, जब बाउंड्री पर ओडेन स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया. और फिर हेटमायर ने दे-दनादन छक्के पर छक्का जड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के बाद हेटमायर ने ओवर का समापन डीप-मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर किया. इस ओवर में 32 रन बनाए और एकदम से वॉरिर्यस का स्कोर 75/3 हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com