विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

अनुष्‍का को लेकर भड़के विराट कोहली, पत्रकार को दी गाली

अनुष्‍का को लेकर भड़के विराट कोहली, पत्रकार को दी गाली
विराट कोहली
नई दिल्‍ली:

टीम इंडिया को 6 मार्च को होली के दिन वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच खेलना है। जनाब कोहली होली से पहले ही होली के रंग में आ गए दिखते हैं। पर्थ में मंगलवार को अभ्यास के बाद उपकप्तान विराट कोहली ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले अचानक एक पत्रकार को देखकर भड़क गए और कहा जा रहा है कि बेहद अभद्रता से पेश आए।

पत्रकार हक्का-बक्का रह गया। उसे अपनी ग़लती समझ में नहीं आ रही थी। पता चला कि किसी पत्रकार ने विराट और अनुष्का से जुड़ी पहले कोई ख़बर लिखी थी जिसे लेकर विराट कोहली नाराज़ थे।

विराट को जब पता चला कि उनसे पत्रकार को पहचानने में भूल हुई है तो उन्होंने उस पत्रकार से माफ़ी भी मांग ली। कहा जा रहा है कि टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कोहली से अपना संयम बरतने को कहा है। फ़िलहाल मामला सुलट गया है। उम्मीद करनी चाहिए कि होली कि दिन विराट के बल्ले पर उनकी ज़ुबान फ़िसलने का असर नहीं पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, टीम इंडिया, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Virat Kohli, Team India, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com