विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

गंभीर और बालाजी ने दिलाई केकेआर को पहली जीत

गंभीर और बालाजी ने दिलाई केकेआर को पहली जीत
बेंगलुरु: कप्तान गौतम गंभीर के अर्द्धशतक के बाद लक्ष्मीपति बालाजी की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग पांच में पहली जीत दर्ज की।

केकेआर ने गंभीर (64) और मानविंदर बिस्ला (46) की आक्रामक पारियों की मदद से आठ विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान टीम ने बालाजी (18 रन पर चार विकेट) और जाक कैलिस (सात रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी। बेंगलुरू की ओर से आर विनय कुमार ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले सर्वाधिक 25 रन बनाए। साकिब अल हसन ने भी 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि बेंगलुरू की टीम की दो मैचों में पहली हार। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बेंगलुरू की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 10वें ओवर में 33 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। कैलिस ने दूसरे ओवर में ही चेतेश्वर पुजारा (06) को स्लिप में यूसुफ पठान के हाथों कैच कराया जबकि उनके अगले ओवर में आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (02) भी मिड आन पर लक्ष्मी रतन शुक्ला को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

विराट कोहली (06) ने आते ही कैलिस पर चौका जड़ा लेकिन बालाजी ने अपने पहले ओवर में ही उन्हें प्वाइंट पर मनोज तिवारी के हाथों कैच कराकर छह ओवर में बेंगलुरू का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन कर दिया।

बालाजी ने इसके बाद एबी डिविलियर्स (10) को बोल्ड किया जबकि मयंक अग्रवाल (05) को एक्सट्रा कवर में गंभीर के हाथों कैच कराया। विटोरी ने बालाजी पर दो चौके जड़कर अच्छी शुरुआत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
KKR, Kolkata Knight Riders, Bangalore Royal Challengers, IPL 2012, केके आर, कोलकाता नाइटराइडर्स, बेंगलुरु रॉयल्स चैलेंजर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com