मुंबई:
भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय क्रिकेट को दोबारा जिंदा करना अहम है और उन्हें लगता है कि इसके लिए टी-20 प्रारूप सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
द्रविड़ ने कहा, ‘यह अहम है कि विश्वविद्यालय क्रिकेट लोकप्रिय हो और लड़के इसमें खेलें। हमने पिछले 20 साल में देखा है कि विश्वविद्यालय क्रिकेट थोड़ा मर सा गया है। इसलिए इसमें सुधार की जरूरत है, अगर टी-20 प्रारूप की जरूरत है तो इसमें कोई समस्या नहीं।’ उन्होंने एक विश्वविद्यालय क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान कहा, ‘यह अच्छा है कि लड़कों को खेलने का मौका मिल रहा है और क्रिकेट दोबारा जीवित हो रहा है। इसके बाद तीन-चार दिवसीय क्रिकेट भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन सबसे पहले आपको विश्वविद्यालय क्रिकेट को दोबारा जीवित करने की जरूरत है।’
द्रविड़ ने कहा, ‘यह अहम है कि विश्वविद्यालय क्रिकेट लोकप्रिय हो और लड़के इसमें खेलें। हमने पिछले 20 साल में देखा है कि विश्वविद्यालय क्रिकेट थोड़ा मर सा गया है। इसलिए इसमें सुधार की जरूरत है, अगर टी-20 प्रारूप की जरूरत है तो इसमें कोई समस्या नहीं।’ उन्होंने एक विश्वविद्यालय क्रिकेट चैम्पियनशिप के दौरान कहा, ‘यह अच्छा है कि लड़कों को खेलने का मौका मिल रहा है और क्रिकेट दोबारा जीवित हो रहा है। इसके बाद तीन-चार दिवसीय क्रिकेट भी शुरू किया जा सकता है। लेकिन सबसे पहले आपको विश्वविद्यालय क्रिकेट को दोबारा जीवित करने की जरूरत है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rahul Dravid, राहुल द्रविड़, विश्वविद्यालय क्रिकेट, टोयोटा यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप, टीयूसीसी, Toyota University Cricket Championship, TUCC