विज्ञापन
5 months ago

USA vs South Africa, Super 8 Match: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) के धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी से बुधवार को टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के अपने शुरूआती मैच में अमेरिका को 18 रन से शिकस्त दी. ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेल रही अमेरिका की टीम की दाद देनी होगी जो एंड्रीयस गौस (नाबाद 80 रन, 47 गेंद) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गयी थी लेकिन उसे दूसरे छोर पर विकेट गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा. इससे टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर हार गयी. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. यह दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत है. अफ्रीकी टीम इससे पहले 2009 में हुए टी20 विश्व कप में लगातार पांच मैच जीतने में सफल हुई थी. (Scorecard)

'मैन ऑफ द मैच' रहे डिकॉक ने धीमी और स्पिनरों के लिए मुफीद मानी जा रही पिच पर अमेरिका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 40 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. शीर्ष क्रम में डिकॉक की आतिशी पारी के अलावा मार्कराम ने 32 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 46 रन का योगदान दिया जिससे दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप चरण में शीर्ष क्रम के फ्लाप शो की चिंता दूर करने में मदद मिली. अंत में हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी निभायी. अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रवलकर ने 21 रन देकर और हरमीत सिंह ने दो दो विकेट चटकाये.

Here is the Highlights of USA vs SA, Super 8 Match, T20 World Cup 2024 from Sir Vivian Richards Stadium

USA vs SA LIVE:

साल 2009 के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टी20 विश्व कप में लगातार पांच मैच जीते हैं...

T20 WC 2024 LIVE: दक्षिण अफ्रीका की जीत

दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को सुपर-8 के पहले मैच में 18 रन से हराया

USA vs SA Live Score: रबाडा का शानदार ओवर...

कगिसो रबाडा का शानजार ओवर...इस ओवर से सिर्फ दो रन आए और रबाडा ने हरमीत सिंह को विकेट हासिल किया...रबाडा ने पहली ही गेंद पर हरमीत को आउट किया...अमेरिका टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन चाहिए...इस ओवर ने पूरा मैच पलट दिया...

19.0 ओवर: अमेरिका 169/6

USA vs SA LIVE: अमेरिका रेस में

तबरेज़ शम्सी का मंहगा ओवर...हरमीत सिंह ने इस ओवर में तीन छक्के जड़े हैं...अमेरिका को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 28 रन चाहिए...शम्सी के इस ओवर में 22 रन आए हैं...यह मैच अभी तक खत्म नहीं हुआ है...हालांकि, अभी एक ओवर रबाडा का बचा हुआ है...क्या अमेरिका आज एक और उलटफेर करेगा...
18.0 ओवर: अमेरिका 167/5 Andries Gous 73(42) Harmeet Singh 38(21)

USA vs SA Live Score: आखिरी चार गेंदों में 60 रनों की जरुरत

एंड्रीज़ गौस और हरमीत सिंह अमेरिका को मैच में बनाए हुए हैं...अमेरिका को आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 60 रन चाहिए...यह नामुकिन नहीं हैं, लेकिन इतना भी आसान नहीं है...तबरेज़ शम्सी के इस ओवर में 13 रन आए हैं...बीते चार ओवरों में अमेरिका ने 48 रन बटोरे हैं...अमेरिका को एक और बड़े ओवर की जरुरत है...मैच रोमांचक होता जा रहा है...
अमेरिका 135/5 Andries Gous 58(36) Harmeet Singh 25(14)

USA vs SA Live Score: एंड्रीज़ गौस का अर्द्धशतक

एंड्रीज़ गौस का अर्द्धशतक...उन्होंने 33 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...भले ही अमेरिका ने पांच विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी हैं...गौस ने नॉर्तजे के इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया है...अमेरिका को रन चेज में बने रहने के लिए एक बड़े ओवर की जरुरत थी और इस ओवर से अमेरिकी बल्लेबाजों ने अपना गियर बदला है...अमेरिका को जीत के लिए 30 गेंदों में 73 रनों की ज़रूरत...
15.0 ओवर: अमेरिका 122/5. Andries Gous 53(33) Harmeet Singh 17(11)

USA vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका ने कसा शिकंजा

अमेरिका की आधी टीम लौटी पवेलियन..तबरेज़ शम्सी ने शयन जहांगीर को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया...मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ की गेंद थी...शयन ने इसे मिडविकेट पर धकेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए...गेंद अंदर आई और सीधे पैड पर लगी...अंपायर ने आउट करार दिया...शयन ने इसे रिव्यू करने का फैसला लिया...बॉल ट्रैकिंग में दिखा...गेंद स्‍टंप्‍स को हिट कर रही थी...शयन जहांगीर 9 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे...अमेरिका को जीत के लिए 53 गेंदों में 119 रन बनाने हैं...
11.1 ओवर: अमेरिका 76/5

USA vs SA Live Score: कोरी एंडरसन बोल्ड

कोरी एंडरसन बोल्ड...इससे पहली वाली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा था...यह यॉर्कर लेंथ गेंद थी.. एंडरसन इसके लिए तैयार नहीं थे...उन्होंने ऑन साइड में ड्राइव करने का प्रयास किया...गेंद सीधे विकेट पर लगी...कोरी एंडरसन 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए...अमेरिका को लगा चौथा झटका...अमेरिका रन चेज में पिछड़ता हुआ...

9.3 ओवर: अमेरिका  71/4

USA vs SA LIVE Score: अमेरिका की रफ्तार पड़ी धीमी

तीन रनों के अंतराल पर दो विकेट गंवाने के बाद अमेरिका दबाव में...बीते चार ओवरों में कोई बाउंड्री नहीं आई हैं...जरुरी रन रेट बढ़कर 12 का हो गया है...एंड्रीज़ गौस की कोशिश कोरी एंडरसन के साथ साझेदारी बनाने पर...अमेरिका को जीत की तरफ बढ़ना है तो उसे यहां पर एक साझेदारी की जरुरत है...अगर यहां अफ्रीकी टीम ने एक और विकेट हासिल किया तो अमेरिका की परेशानी और बढ़ जाएंगी...
9.0 ओवर: अमेरिका  65/3. Corey Anderson 6(9) Andries Gous 23(20)

USA vs SA Score: महाराज ने आते ही दिखाया जलवा

केशव महाराज ने आते ही अपना जलवा दिखाया है...ऑफ साइड के बाहर गेंद थी...गेंद पड़ने के बाद बाहर की तरफ गई... ऐरन जोंस ने इस पर ड्राइव करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर डि कॉक के दस्तानों में गई...ऐरन जोंस स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, लेकिन केशव महाराज को खेलना इतना आसान नहीं...ऐरन जोंस ने पांच गेंदे खेली और वह खाता भी नहीं खोल पाए...अमेरिका मुश्किल में...
6.4 ओवर: अमेरिका 56/3.

Live Cricket Score: रबाडा को दूसरी सफलता...

कगिसो रबाडा को दूसरी सफलता...यह उनका दूसरा ओवर है और उन्होंने दूसरा विकेट हासिल किया है...नितीश कुमार 6 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए...पैरों पर फुल गेंद थी...नितीश ने फ्लिक किया...यह तेज हवा के खिलाफ खेला गया शॉट था...डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर खड़े स्टब्स ने आसान का कैच लपका...ऐसा लगा कि गेंद हवा के कारण अधिक दूर नहीं जा पाई...
5.3 ओवर: अमेरिका  53/2

United States vs South Africa T20 LIVE Score: अमेरिका के 50 रन पूरे...

अमेरिकी टीम 195 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है... टीम आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है...पांच ओवरों का खेल पूरा हुआ है और एक विकेट गंवा चुकी अमेरिका 50 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हुई है...आखिरी ओवर से 17 रन आए हैं...क्रीज पर अभी ऐंड्रियस गौस और नितीश कुमार की जोड़ी मौजूद है...अमेरिका को 9.60 के रन रेट से रन बनाने हैं...जबकि वह 10.20  की स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं...अमेरिका को जीत के लिए 144 रन की ज़रूरत है...
5.0 ओवर: अमेरिका  51/1

USA vs SA Live Score: अमेरिका को लगा पहला झटका...

कगिसो रबाडा ने आते ही अपना काम किया...अमेरिका को लगा पहला झटका...स्टीवन टेलर आउट हुए...बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी...टेलर ने इसे सीधे बल्ले से गेंदबाज के सिर के ऊपर से मारने का प्रयास किया...टाइमिंग खराब रही...मिड ऑफ़ पर खड़े क्लासन ने आगे की तरफ भाग कर अच्छा कैच पकड़ा...अफ्रीकी टीम को मिली पहली सफलता...स्टीवन टेलर 14 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के दम पर 24 रन बनाकर आउट हुए...
3.3 ओवर: अमेरिका 33/1

USA vs SA LIVE: अमेरिका ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

अमेरिका ने शुरू किया 195 रनों के लक्ष्य का पीछा, दक्षिण अफ्रीका की नजरें विकेट पर...

USA vs SA Live Score: अमेरिका को मिला 195 का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 194 रन...तुलनात्मक रूप से अनुभवहीन अमेरिकी टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम द्वारा बनाया गया यह बड़ा स्कोर है...अमेरिका को जीत के लिए 195 रन बनाने होंगे...अमेरिकी ने इसी टूर्नामेंट में 200 से अधिक के स्कोर का सफलतापूर्व पीछा किया था...लेकिन तब उसके सामने कनाडा थी और आज अफ्रीकी टीम है...हेनरिक क्लासेन ने आखिरी में आकर महत्वपूर्ण 36 रन बनाए और अफ्रीकी टीम 190 का आंकड़ा पार करने में सफल रही...क्लासेन और स्टब्स के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुई...
20.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 194/4. Tristan Stubbs 20(16) Heinrich Klaasen 36(22)

दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को जीत के लिए दिया 195 रनों का लक्ष्य

USA vs SA Live Score: अफ्रीका बड़े लक्ष्य की ओर

दक्षिण अफ्रीका 200 के पार को बढ़ती हुई नहीं दिख रही...हालांकि, टीम 200 के करीब जरुर पहुंच सकती है...हेनरिक क्लासेन ने बीते दो ओवरों में कुछ बड़े शॉट जरुर खेले हैं...हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स आठ गेंद खेल चुके हैं लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं...दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवरों में 101 रन बना लिए थे...लेकिन इसके बाद अमेरिका ने दमदार पलटवार किया है...
18.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  173/4. Heinrich Klaasen 26(18) Tristan Stubbs 9(8)

USA vs SA LIVE: अफ्रीकी टीम ने पार किया 150 का आंकड़ा

दक्षिण अफ्रीका ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है...क्या टीम 200 का आंकड़ा पार कर पाएगी...आखिरी की 24 गेंदें बची हैं...हालांकि, सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और क्रीज पर अभी हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी है...अमेरिकी गेंदबाजों की कोशिश होगी कि विकेट गिरने पर जो दबाव आया है..उसे बनाए रखे...
16.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  153/4. Heinrich Klaasen 15(12) Tristan Stubbs 2(2)

T20 WC 2024 LIVE: सौरभ नेत्रावलकर को दूसरी सफलता

सौरभ नेत्रावलकर को मिली दूसरी सफलता...मैच का अपना तीसरा ओवर फेंकने आए इस भारतीय मूल के गेंदबाज ने एडन मार्करम का विकेट हासिल किया... यह पांचवें स्‍टंप पर ओवर पिच गेंद रही...मार्करम ने स्‍लाइस का प्रयास किया...लेकिन गेंद सीधे डीप बैकवर्ड प्‍वाइंट पर खड़े अली खान के हाथों में गई...अली खान ने आगे की ओर डाइव लगाई और कैच लपका...दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया चौथा विकेट...मार्करम अर्द्धशतक से चूक गए...उन्होंने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के दम पर 46 रनों की पारी खेली...
14.6 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 141/4

USA vs SA LIVE: हरमीत हैट्रिक पर...

दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका...अमेरिका का शानदार पलटवार... हरमीत सिंह ने इससे पहले वाली गेंद पर क्विंटन डी कॉक का शिकार किया था...अब उन्होंने मिलर को पवेलियन भेजा...मिलर खाता भी नहीं खोल पाए...ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर गेंद थी...मिलर ने इस पर ड्राइव का प्रयास किया... लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ...गेंद सीधे हरमीत के हाथों में गई...हरमीत अब हैट्रिक पर
12.3 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 126/3

United States vs South Africa T20 LIVE Score: क्विंटन डी कॉक आउट...

हरमीत सिंह ने अपना काम किया...अमेरिका को मिली दूसरी सफलता....अमेरिका को काफी देर से इस विकेट की तलाश थी...ऑफ स्‍टंप पर फुल टॉस थी...डि कॉक ने पुल का प्रयास किया...लेकिन गेंद शयन के हाथों में गई जो डीप मिडविकेट पर खड़े थे...अंपायर चेक कर रहे हैं कि क्या यह नॉ-बॉल है...यह नॉ-बॉल नहीं है...डी कॉक को जाना होगा...डी कॉक ने 40 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों के दम पर 74 रनों की पारी खेली...यह उनके टी20 विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है...जाने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया है...उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मार्करम के साथ मिलकर 110 रनों की साझेदारी की है...
12.2 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 126/2

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: अफ्रीका ड्राइविंग सीट पर..

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...क्विंटन डी कॉक की आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका टीम ड्राइविंग सीट पर है...अफ्रीकी टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है...डी कॉक को दूसरे छोड़ पर खड़े मार्करम का भी साथ मिल रहा है...क्विंटन डी कॉक ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है और यह मौजूदा टी20 विश्व कप का चौथा सबसे तेज अर्द्धशतक है...
10.0 ओवर: 101/1. Aiden Markram 27(18) Quinton de Kock 58(33)

T20 WC 2024 LIVE: डी कॉक का अर्द्धशतक

हरमीत सिंह की गेंद पर आया चौका और इसी के साथ क्विंटन डी कॉक का अर्द्धशतक पूरा हुआ...उन्होंने 26 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है...अफ्रीकी टीम 100 के करीब...अमेरिका का कोई भी गेंदबाज अफ्रीकी टीम को दबाव में नहीं ला पा रहा है...
8.5 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 92/1

United States vs South Africa LIVE Score: क्विंटन डी कॉक आक्रमक बल्लेबाजी

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...क्विंटन डी कॉक आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं...वो तेजी से अपने अर्द्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं...
6.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 64/1. Quinton de Kock 41(18) Aiden Markram 9(8)

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

एडन मारक्रम और क्विंटन डिकॉक ने जसदीप सिंह को निशाने पर लिया...मारक्रम ने चौके के साथ जसदीप का स्वागत किया...इसके बाद डिकॉक ने एक चौका और फिर लगातार तीन छक्के लगाए...इस ओवर से आए 28 रन...
4.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 45/1 क्विंटन डिकॉक 26 (11) एडन मारक्रम 6(3)

USA vs SA Score: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका..

सौरभ नेत्रावलकर ने हेंड्रिक्स को भेजा पवेलियन...दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका...हेंड्रिक्स बाहर निकलकर खेल रहे थे...नेत्रावलकर ने इसे भांपा और लेंथ खींची...हेंड्रिक्स ने आगे निकलकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में सीधे बल्ले से उड़ा कर मारने का प्रयास किया...लेकिन गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं हुआ... गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी और हवा में उठी...कॉरी एंडरसन ने एक्सट्रा कवर की दिशा में आसान सा कैच पकड़ा...रीज़ा हेंड्रिक्स ने 11 गेंदों में एक छक्के के दम पर 11 रन बनाए...

2.4 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 16/1

United States vs South Africa T20 LIVE Score: हेंड्रिक्स के बल्ले से आया छक्का...

अली खान का मंहगा ओवर...ओवर की आखिरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स ने डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में छक्का जड़ा है...इस ओवर से आए 10 रन...पहले ओवर में आई डॉट गेंदों की भरपाई हुई...
2.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका 13/0. Reeza Hendricks 9(8) Quinton de Kock 3(4)

T20 WC 2024 LIVE: पहले ओवर से आए तीन रन

सौरभ नेत्रावलकर ने शानदार शुरुआत की है...इस ओवर में उन्होंने कोई लूज गेंद नहीं डाली...बल्लेबाजों के लिए कुछ अधिक नहीं था इस ओवर में...इस ओवर से आए तीन रन...
1.0 ओवर: दक्षिण अफ्रीका  3/0 Reeza Hendricks 2(5) Quinton de Kock 1(1)

United States vs South Africa T20 LIVE Score: अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका ने शुरू की बल्लेबाजी, क्विंटन डी कॉक-रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी क्रीज पर...अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर पहला ओवर डालनें आए हैं...

T20 WC 2024 LIVE: अमेरिका की नजरें उलटफेर पर...

अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी फॉर्मेट में एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. अमेरिका ने अब तक आईसीसी फुल मेंबर के खिलाफ आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और तीन मैच अमेरिकी टीम जीतने में सफल रही है. अमेरिका ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया था, जबकि भारत के खिलाफ भले ही उसे हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उसने आखिरी तक हार नहीं मानी थी, ऐसे में अमेरिका की नजरें एक बार फिर बड़े उलटफेर पर होगी.

USA vs SA Live Score: अफ्रीकी टीम की नजरें पांचवीं जीत पर

दक्षिण अफ्रीका अगर आज जीतने में सफल होती है तो यह उसकी मौजूदा टूर्नामेंट की लगातार पांचवीं जीत होगी. दक्षिण अफ्रीका इससे पहले टी20 विश्व कप के किसी भी अन्य संस्करण में लगातार इतनी जीत हासिल नहीं कर पाई है.

USA vs SA LIVE: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI 

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

अमेरिका प्लेइंग XI: शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर.

USA vs SA LIVE Score,T20 World Cup 2024:

सुपर-8 मुकाबले में अफ्रीका के खिलाफ अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com