पाकिस्तान के फखर जमां (Fakhar Zaman) के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिनी (2nd ODI) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में विवादास्पद रन आउट के बाद खेल भावना को लेकर बहस छिड़ गयी है, जबकि खेल के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने कहा कि यह तय करना अंपयारों का काम है कि क्या वास्तव में क्विंटन डिकॉक ने बल्लेबाज को गुमराह करने की कोशिश की. जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान के सामने 342 रन का लक्ष्य था औरे ऐसे में फखर जमां ने 193 रन की बेहतरीन पारी खेली. यह बल्लेबाज हालांकि विवादास्पद तरीके से रन आउट हुआ जिसकी वजह दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक बने. फखर जब दूसरा रन लेने के लिये वापस क्रीज पर लौट रहे थे तो डिकॉक ने गेंदबाज लुंगी एंगिडी की तरफ इशारा किया, जबकि एडेन मार्कराम ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंककर सीधे थ्रो पर रन आउट किया था, फखर दूसरा रन लेते समय आखिरी क्षणों में थोड़ा धीमे हो गये थे और सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाये थे. अपनी इस 'कलाकारी' के लिए क्विंटन डि कॉक को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनी पड़ रही है. खासकर पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें जमकर भला-बुरा कहा.
अनिल कुंबले ने पंजाब के युवा शाहरुख खान के बारे में कही यह बड़ी बात
Absolutely brilliant from #QuintonDeKock . Brilliant. @OfficialCSA #SAvPAK pic.twitter.com/6LIHaM9ZzV
— Tweeter (@tweetersprints) April 4, 2021
रीप्ले से लग रहा था कि डिकॉक जैसे फखर को यह अहसास दिला रहे थे कि गेंद को नॉन स्ट्राइकर छोर पर फेंका गया है. एमसीसी ने ट्वीट किया, ‘नियम 41.5.1 में कहा गया है, ‘स्ट्राइकर के गेंद प्राप्त करने के बाद किसी क्षेत्ररक्षक द्वारा जानबूझकर शब्द या कृत्य से किसी बल्लेबाज का ध्यान भंग करना या उसके साथ छल करना अनुचित होगा.' एमसीसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘बल्लेबाज के साथ छल करने को लेकर नियम स्पष्ट है.
Law 41.5.1 states: “It is unfair for any fielder wilfully to attempt, by word or action, to distract, deceive or obstruct either batsman after the striker has received the ball”#MCCLawspic.twitter.com/gUXoBM9ZJ5
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) April 4, 2021
यह फैसला अंपायर करेगा कि क्या इस तरह का प्रयास किया गया. यदि हां, तो फिर यह नॉट आउट होगा, बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच पेनल्टी रन दिये जाएंगे और इसमें वे दो रन भी जुड़ेंगे जो उन्होंने दौड़कर बनाये थे. बल्लेबाज यह तय करेंगे कि अगली गेंद किसको खेलनी है.'
कोहली बना सकते हैं कई धांसू रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे
#QuintondeKock played with #fakharzaman's mind and that was a trick , what's wrong ? pic.twitter.com/J3HEyJzMZm
— ???????????????????? ???????????????????? ☕︎︎ (@mygardenoflily) April 5, 2021
डिकॉक के इशारे के बाद यह चर्चा शुरू हो गयी कि क्या उन्होंने जान-बूझकर फखर को धोखे में रखने का प्रयास किया जिससे बल्लेबाज को लगे कि थ्रो दूसरे छोर पर जा रहा है. इससे बल्लेबाज दूसरा रन लेते समय धीमा पड़ गया. पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने फखर के रन आउट के लिये डिकॉक को दोषी ठहराया. पूर्व कप्तान वकार यूनिस और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज की हरकत पर सवाल उठाये.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराटने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं