उमेश यादव ने फॉलो थ्रू में जो रूट का कैच पकड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के गेंदबाज जब राजकोट टेस्ट में विकेटों के लिए संघर्ष कर रहे थे, उसी समय उनके पास शतक बनाकर जमकर धुनाई कर रहे इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट का विकेट लेने का मौका आया. यह मौका इसलिए भी अहम था क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही 4 कैच टपका दिए थे, लेकिन रूट के कैच में भी ट्रेजडी हो गई और जश्न मनाती टीम इंडिया तनाव में नजर आने लगी. कप्तान कोहली अंपायर से बात करते नजर आए. इससे पहले ही अंपायरों ने मामला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया था. दरअसल उमेश यादव ने कैच लेते समय कुछ वैसी ही गलती कर दी, जैसी हर्शल गिब्स ने 1999 के वनडे वर्ल्ड कप में की थी. आइए जानते हैं कि इन दोनों ही मामलों में क्या हुआ..
सबसे पहले बात राजकोट टेस्ट में उमेश यादव की गलती की करते हैं. उमेश यादव 81वां ओवर कर रहे थे. सामने थे शतकवीर जो रूट थे, जो 124 रन बनाकर खेल रहे थे. यादव की एक गेंद को रूट ने सीधे बल्ले से खेला, लेकिन वह उसे यादव की ओर ही खेल बैठे... फिर क्या था गेंद यादव के हाथों में जा पहुंची और उन्होंने उसे पकड़ते ही हवा में उछाल दिया और फिर नियंत्रण खो दिया, जिससे गेंद जमीन पर जा गिरी... इससे अंपायरों के बीच ऐसा संदेश गया जैसे कि उमेश कैच लेते समय गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाए... फिर क्या था अंपायरों ने मामला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया और जश्न मनाने जा रही टीम इंडिया सन्न रह गई... कप्तान विराट कोहली अंपायरों से बात करने लगे कि कैच सही पकड़ा है तो थर्ड अंपायर क्यों? लेकिन अंपायर संतुष्ट नहीं थे. थर्ड अंपायर ने भी फैसला देने में थोड़ा वक्त लिया और स्लो मोशन में देखने के बाद रूट को आउट करार दिया.. तब जाकर टीम इंडिया की जान में जान आई... और रूट 124 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए... उमेश की गलती को देखकर हर्शल गिब्स की वनडे वर्ल्ड कप 1999 में की गई गलती याद आ गई... जो काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका महंगी पड़ी थी... जानते हैं कि 1999 में क्या हुआ था...
सुपर सिक्स मैच में गिब्स ने छोड़ा कौच, सेमीफाइनल हुआ टाई, अफ्रीका बाहर
1999 के वनडे वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स मैच में हर्शल गिब्स की गलती की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 271 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें हर्शल गिब्स ने शतक (101) लगाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 48 रन पर 3 विकेट गिर गए और वह दबाव में थी. फिर स्टीव वॉ बैटिंग करने उतरे और उन्होंने 56 रन बना लिए थे. ऐसे में उन्हें आउट करना अफ्रीका के लिए जरूरी था और उन्हें यह मौका लांस क्लूजनर ने दिया. स्टीव वॉ ने क्लूजनर की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला और वह हर्शल गिब्स के हाथों में चली गई, लेकिन उन्होंने गेंद को पकड़ते ही खुशी के मारे जल्दबाजी में उछाल दिया और वह नीचे गिर गई. फिर क्या था अंपायर ने यह माना कि कैच लेते समय गिब्श का का नियंत्रण गेंद पर नहीं था और वॉ को नॉटआउट दे दिया और उन्होंने 120 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, लेकिन यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. दक्षिण अफ्रीका को इसका खामियाजा उस समय भुगतना पड़ा, जब एक सेमीफाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ और मैच टाई हो गया. ऐसे में तकनीकी रूप से ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया, क्योंकि उसने सुपर सिक्स में अफ्रीका को हराया था...
जब गिब्स ने कैच छोड़ा तब स्टीव ने उनसे कहा था, 'तुमने कैच नहीं विश्वकप हाथ से गिरा दिया है.' हुआ भी कुछ ऐसा ही था.. हालांकि उमेश यादव का कैच वैध रहा और वह गिब्स की गलती दोहराने से बच गए. फिर भी टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में 5 कैच टपका दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें इनका कितना खामियाजा भुगतना पड़ता है...
सबसे पहले बात राजकोट टेस्ट में उमेश यादव की गलती की करते हैं. उमेश यादव 81वां ओवर कर रहे थे. सामने थे शतकवीर जो रूट थे, जो 124 रन बनाकर खेल रहे थे. यादव की एक गेंद को रूट ने सीधे बल्ले से खेला, लेकिन वह उसे यादव की ओर ही खेल बैठे... फिर क्या था गेंद यादव के हाथों में जा पहुंची और उन्होंने उसे पकड़ते ही हवा में उछाल दिया और फिर नियंत्रण खो दिया, जिससे गेंद जमीन पर जा गिरी... इससे अंपायरों के बीच ऐसा संदेश गया जैसे कि उमेश कैच लेते समय गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाए... फिर क्या था अंपायरों ने मामला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया और जश्न मनाने जा रही टीम इंडिया सन्न रह गई... कप्तान विराट कोहली अंपायरों से बात करने लगे कि कैच सही पकड़ा है तो थर्ड अंपायर क्यों? लेकिन अंपायर संतुष्ट नहीं थे. थर्ड अंपायर ने भी फैसला देने में थोड़ा वक्त लिया और स्लो मोशन में देखने के बाद रूट को आउट करार दिया.. तब जाकर टीम इंडिया की जान में जान आई... और रूट 124 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए... उमेश की गलती को देखकर हर्शल गिब्स की वनडे वर्ल्ड कप 1999 में की गई गलती याद आ गई... जो काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका महंगी पड़ी थी... जानते हैं कि 1999 में क्या हुआ था...
सुपर सिक्स मैच में गिब्स ने छोड़ा कौच, सेमीफाइनल हुआ टाई, अफ्रीका बाहर
1999 के वनडे वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स मैच में हर्शल गिब्स की गलती की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 271 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें हर्शल गिब्स ने शतक (101) लगाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 48 रन पर 3 विकेट गिर गए और वह दबाव में थी. फिर स्टीव वॉ बैटिंग करने उतरे और उन्होंने 56 रन बना लिए थे. ऐसे में उन्हें आउट करना अफ्रीका के लिए जरूरी था और उन्हें यह मौका लांस क्लूजनर ने दिया. स्टीव वॉ ने क्लूजनर की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला और वह हर्शल गिब्स के हाथों में चली गई, लेकिन उन्होंने गेंद को पकड़ते ही खुशी के मारे जल्दबाजी में उछाल दिया और वह नीचे गिर गई. फिर क्या था अंपायर ने यह माना कि कैच लेते समय गिब्श का का नियंत्रण गेंद पर नहीं था और वॉ को नॉटआउट दे दिया और उन्होंने 120 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, लेकिन यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. दक्षिण अफ्रीका को इसका खामियाजा उस समय भुगतना पड़ा, जब एक सेमीफाइनल मुकाबला भी इन्हीं दो टीमों के बीच हुआ और मैच टाई हो गया. ऐसे में तकनीकी रूप से ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया, क्योंकि उसने सुपर सिक्स में अफ्रीका को हराया था...
जब गिब्स ने कैच छोड़ा तब स्टीव ने उनसे कहा था, 'तुमने कैच नहीं विश्वकप हाथ से गिरा दिया है.' हुआ भी कुछ ऐसा ही था.. हालांकि उमेश यादव का कैच वैध रहा और वह गिब्स की गलती दोहराने से बच गए. फिर भी टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में 5 कैच टपका दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें इनका कितना खामियाजा भुगतना पड़ता है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उमेश यादव, जो रूट, हर्शल गिब्स, भारत बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, राजकोट टेस्ट, 1999 वर्ल्ड कप, Umesh Yadav, Joe Root, Herschelle Gibbs, India Vs England, Australia Vs South Africa, Rajkot Test, ODI World Cup, Cricket World Cup 1999