West Indies vs Uganda, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मुकाबला 8 जून को वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 8 ओवर शेष रहते 134 रन से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी अकील हुसैन रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए कुल 5 सफलता प्राप्त की. खास बात यह रही कि उन्होंने इस मैच में 2.80 की इकोनॉमी से महज 11 रन खर्च किए. उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया है.
युगांडा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्डगुयाना में वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की पूरी टीम 12 ओवरों में महज 39 रन पर ढेर हो गई. उसकी दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में पवेलियन लौटे. यही नहीं इस दौरान 3 खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि 3 खिलाड़ी महज 1-1 रन बनाकर आउट हुए. युगांडा की तरफ से वेस्टइंडीज की खिलाफ सर्वोच्च स्कोरर 9वें क्रम के खिलाड़ी जुमा मियागी रहे. उन्होंने टीम के लिए 20 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन की नाबाद पारी खेली.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस हार के साथ ही युगांडा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पराजित टीम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली संयुक्त रूप से पहली टीम बन गई है. उससे पहले इसी स्कोर पर 2014 में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के सामने 39 रन पर ढेर हो गई थी.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ओउट होने वाली टीमें39 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका - चटगांव - 2014
39 - युगांडा बनाम वेस्टइंडीज - प्रोविडेंस - 2024
44 - नीदरलैंड बनाम श्रीलंका - शारजाह - 2021
55 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - दुबई - 2021
58 - युगांडा बनाम अफगानिस्तान - गुयाना - 2024
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली या हार्दिक पंड्या, कौन दिलाएगा इंडिया को जीत? भारतीय दिग्गज की भविष्यवाणी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं