तस्वीर - AFP
वैसे तो विराट कोहली की बात करने के लिए क्रिकेट फैन्स ने कोई एक दिन मुकर्रर नहीं किया है लेकिन अगर मौका जन्मदिन का हो तो उनके चाहने वालों को कौन रोक सकता है. शनिवार को 28 साल के हुए कोहली ने अपने बल्ले के जादू से क्रिकेट प्रशंसकों को मोह रखा है. सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, विराट के साथी और क्रिकेट जगत की हस्तियां भी उनके खेल की मुरीद हैं. इसलिए सुबह से ही सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों की लाइन लग गई है.
शुरुआत हमेशा की तरह वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ज़ोरदार ट्वीट से की जिसमें उन्होंने लिखा 'आठ साल पहले हम यह ख़ास दिन चीकू खाकर मना सकते थे. लेकिन आज चो सभी ऑटो और टैक्सीवालों को अपना मीटर 100 से शुरू करना चाहिए.' बता दें कि विराट को उनके परिवार और दोस्त 'चीकू' नाम से भी बुलाते हैं.
हरभजन सिंह ने भी विराट को अपना छोटा भाई बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी -
मोहम्मद कैफ ने विराट को आधुनिक क्रिकेट का राजा बताया -
खेल की दुनिया के जाने माने नाम अयाज़ मेनन ने लिखा - एक ऐसा खिलाड़ी जिसका जुनून क्रिकेट के मैदान के हर क्षण में जान डाल देता है और जिसे देखने के लिए आप मजबूर हो जाते हैं.
गौरतलब है कि विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रहे हैं. विराट की नौजवान टेस्ट टीम ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड की टीमों को हराया है. 9 नवंबर को कोहली की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरिज़ में इंग्लैंड से सामना करेगी.
शुरुआत हमेशा की तरह वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ज़ोरदार ट्वीट से की जिसमें उन्होंने लिखा 'आठ साल पहले हम यह ख़ास दिन चीकू खाकर मना सकते थे. लेकिन आज चो सभी ऑटो और टैक्सीवालों को अपना मीटर 100 से शुरू करना चाहिए.' बता दें कि विराट को उनके परिवार और दोस्त 'चीकू' नाम से भी बुलाते हैं.
8 yrs ago we cud have dedicated this day by eating Chikoo.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 4, 2016
But tday,I think all auto/taxis shud start their Meter frm100#HappyBirthdayVirat pic.twitter.com/SbMMfZY72P
हरभजन सिंह ने भी विराट को अपना छोटा भाई बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी -
Happy birthday to my younger brother @imVkohli rab tenu hamesha kush rakhe.. Lots of love.. God bless pic.twitter.com/E85MSdubUa
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 5, 2016
मोहम्मद कैफ ने विराट को आधुनिक क्रिकेट का राजा बताया -
Happy Bday to the King of Modern Day Cricket @imVkohli .A man giving joy to a billion people on such a consistent basis.#HappyBirthdayVirat
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 4, 2016
खेल की दुनिया के जाने माने नाम अयाज़ मेनन ने लिखा - एक ऐसा खिलाड़ी जिसका जुनून क्रिकेट के मैदान के हर क्षण में जान डाल देता है और जिसे देखने के लिए आप मजबूर हो जाते हैं.
To a player whose passion makes every moment on the cricket field throb with life and compellingly watchable: Happy birthday @imVkohli
— Cricketwallah (@cricketwallah) November 5, 2016
गौरतलब है कि विराट भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा रहे हैं. विराट की नौजवान टेस्ट टीम ने श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड की टीमों को हराया है. 9 नवंबर को कोहली की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरिज़ में इंग्लैंड से सामना करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, चीकू, विरेंद्र सहवाग, वीरेंद्र सहवाग, Virat Kohli, India-England Test Series, Chiku, Virendra Sehwag