विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

विराट की खराब पारी पर अनुष्का को मिले ताने

विराट की खराब पारी पर अनुष्का को मिले ताने
मुंबई:

विश्वकप के सेमीफाइनल में विराट कोहली के केवल एक रन पर आउट होने के बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर उनकी दोस्त और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिलाफ चुटीले तानों की बरसात सी शुरू हो गयी।

अनुष्का गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सेमीफाइनल मैच देखने पहुंची थीं और विराट के खराब प्रदर्शन पर बहुत ही निराश दिखाई दीं। 26 वर्षीय अनुष्का को लेकर ट्विटर पर तमाम मजेदार और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां आने लगीं। एक क्रिकेट प्रेमी ने ट्वीट किया, 'सेमीफाइनल के लिए सिडनी पहुंचकर अनुष्का शर्मा ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल की। अब पूरा देश नहीं माफ करने वाला।' किसी ने लिखा, 'अनुष्का शर्मा ने आज विराट कोहली के बल्लेबाजी करने जाने से पहले उनसे क्या कहा, 'विराट, आई वांट यू हीयर इन 5 मिनट्स'।'
एक टिप्पणी कुछ इस तरह थी, 'ट्रू लव, अनुष्का शर्मा विराट कोहली के एक रन का स्कोर देखने के लिए सिडनी पहुंची।' हालांकि कुछ लोगों ने कोहली की असफलता के लिए अनुष्का पर निशाना साधने वालों को खरी खरी सुनाई। किसी ने लिखा, 'अगर अनुष्का शर्मा मैच देखने के लिए सिडनी में हैं तो क्या हुआ। क्या विराट कोहली के प्रदर्शन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, ट्विटर, Virat Kohli, Virat Anushka, Anushka Sharma, Twitter