विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

टीम इंडिया ने हराया बांग्‍लादेश को, ट्विटर पर यूजर्स ने पाकिस्‍तान पर भी ली जमकर चुटकी...

बांग्‍लादेश को भारत के हाथों मिली करारी शिकस्‍त के बाद ट्विटर पर भी जमकर रिएक्‍शंस देखने को मिले.

टीम इंडिया ने हराया बांग्‍लादेश को, ट्विटर पर यूजर्स ने पाकिस्‍तान पर भी ली जमकर चुटकी...
नई दिल्‍ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के दूसरा सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइल में एंट्री कर ली. इस तरह एक बार फिर टीम इंडिया के चैंपियन बनने की उम्‍मीदें प्रशंसकों में जग गई है. अब फाइनल में उसका मुकाबला 18 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से ओवल में धुर विरोधी पाकिस्तान से होगा. फाइनल मैच इसलिए भी अधिक रोमांचक होगा, क्‍योंकि टीम इंडिया 10 साल बाद किसी फाइनल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. 

बांग्‍लादेश को भारत के हाथों मिली करारी शिकस्‍त के बाद ट्विटर पर भी जमकर रिएक्‍शंस देखने को मिले. यूजर्स ने जहां टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी, वहीं माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट पर बांग्‍लादेश के साथ-साथ पाकिस्‍तान पर भी जमकर चुटकी ली, क्‍योंकि फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा... यही वजह थी कि भारत और बांग्‍लादेश के मुकाबले के बाद ट्विटर पर #IndVsPak भी ट्रेंड करने लगा और लोग जमकर ट्वीट करने लगे.

ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं...

 
         
   
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: