विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2012

ट्वेंटी-20 विश्व कप : चौथे संस्करण की शुरुआत मंगलवार से

कोलम्बो: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण की औपचारिक शुरुआत मंगलवार से श्रीलंका में रही है।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-'ए' में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के साथ भारत और अफगानिस्तान की टीमों को रखा गया है।

ग्रुप-'बी' में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें हैं जबकि ग्रुप-'सी' में मेजबान श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम है। ग्रुप-'डी' में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं।

अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 में दो ग्रुप बनाया गया हैं जिनमें ग्रुप-एक और ग्रुप-2 है।

सुपर-8 की अपने-अपने वर्ग में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 18 सितम्बर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा।

उद्घाटन मुकाबला मेजबान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के पहले दिन एक मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

क्रिकेट जानकारों की माने तो इस बार खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वेंटी-20 विश्व कप, Twenty-20 World Cup, चौथा संस्करण, श्रीलंका, Sri Lanka, कोलम्बो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com