विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

त्रिकोणीय शृंखला : अब इंग्लैंड को हराते ही फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

त्रिकोणीय शृंखला : अब इंग्लैंड को हराते ही फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
नई दिल्ली:

बारिश की वजह से सिडनी में खेला जा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया का वन-डे मुकाबला रद्द हो गया है। बारिश का असर मैच की शुरुआत से ही देखने को मिल रहा था, जिसके चलते खेल 44 ओवरों का कर दिया गया था, लेकिन आखिरी बार खेल रोके जाने के वक्त भारत ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के चलते एक गेंद का खेल भी नहीं हो पाया।

इस मैच के रद्द होने से भारत और ऑस्ट्रेलिया को 2-2 अंक मिले हैं, सो, इस लिहाज से देखें तो भारत के फाइनल में पहुंचने की चुनौती थोड़ी आसान हुई है। अब उसे बोनस अंक हासिल करने की ज़रूरत नहीं है, और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करते ही टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंचा हुआ है। इस वक्त इंग्लैंड पांच अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर। ऐसे में जाहिर है, 30 जनवरी को पर्थ में होने वाला भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला फाइनल के लिए नॉकआउट साबित होगा। अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन अगर इंग्लैंड जीतता है तो फाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।

अगर पर्थ में भी बारिश के चलते टीमों को अंक बांटने की नौबत आई तो इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन इसकी उम्मीद कम है, क्योंकि अब तक पर्थ में कोई मुकाबला बारिश की वजह से रद्द नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com