
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कप्तान विराट कोहली ने मैच में हार के बाद कहा, यह मेरे लिए काफी मुश्किल भरा दिन था। श्रीलंका ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।
श्रीलंका ने उपुल थरांगा के नाबाद 174 और माहेला जयवर्धने के 107 रन की मदद से एक विकेट पर 348 रन बनाए और फिर भारत को 44.5 ओवर में 187 रन पर समेट दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, यह मेरे लिए काफी मुश्किल भरा दिन था। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।
श्रीलंका ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। आप जब 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको तेज शुरुआत की जरूरत होती है और हम इसमें नाकाम रहे। इससे हम लय नहीं बना पाए। कोहली से जब बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पिंच हिटर को भेजने की जरूरत के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, हम जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देखते हुए मैं नहीं मानता कि हमें इस विकल्प पर विचार करने की जरूरत थी। इससे आज फायदा नहीं होता। उन्होंने कहा, हम इस हार की समीक्षा करेंगे कि कहां गलती हुई। अभी हमें दो मैच और खेलने हैं। इस हार से खिलाड़ी थोड़ा आहत तो हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
त्रिकोणीय शृंखला, विराट कोहली, भारत बनाम श्रीलंका, महेंद्र सिंह धोनी, Trinagular Series, India Vs Sri Lanka, MS Dhoni, Virat Kohli