विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2012

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा भारत

एडिलेड: श्रीलंका पर जीत से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है और रविवार को त्रिकोणीय शृंखला के चौथे मैच में अब उसकी कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस लचर दौरे में हार के सिलसिले को तोड़ने की होगी। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे के दौरान प्रदर्शन काफी लचर रहा है, जिसमें मेजबान टीम ने शुरू से अपना दबदबा कायम रखा है।

श्रीलंकाई टीम अब तब एक भी मैच नहीं जीत पाई है और उस पर जीत दर्ज करने से भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया लगातार दो जीत से शीर्ष पर काबिज है। भारतीय टीम के लिए चयन का मुद्दा बरकरार है, क्योंकि अब भी यह समस्या बनी हुई है कि वे रविवार के मैच में दो स्पिनरों के साथ उतरें या फिर दो मध्यम गति के तेज गेंदबाजों के साथ।

लेग स्पिनर राहुल शर्मा चोट के कारण पिछले शुक्रवार को पर्थ मैच में नहीं खेल सके थे, लेकिन शनिवार को वह नेट पर गेंदबाजी करते देखे गए और अगर वह फिट होते हैं, तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें बाहर नहीं करना चाहेंगे। इस युवा खिलाड़ी को अपनी लेग स्पिन गेंदों पर काफी उछाल मिला था, जिससे पार पाना काफी मुश्किल है।

पर्थ में शर्मा के बाहर होने का फायदा ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने उठाया और वह 32 रन पर तीन विकेट चटकाने और 30 रन के योगदान से मैन ऑफ द मैच रहे थे। अश्विन को अब बाहर नहीं किया जा सकता और अगर शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया, तो या तो जहीर खान या फिर विनय कुमार को अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Australia, Tri-Series In Australia, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, त्रिकोणीय शृंखला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com