उपमहाद्वीप में होने वाले इस टी−20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार कौन है? लगातार हार के बावजूद टीम इंडिया पर दांव लगाने वाले दिग्गजों की कमी नहीं है, जबकि कई जानकार ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज जैसी टीमों को भी खिताब का मजबूत दावेदार मानते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने बांग्लादेश में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर दांव लगाया है। वेंगसरकर मानते हैं कि कप्तान एमएस धोनी की वापसी टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर का काम कर सकती है।
इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर फारुक इंजीनियर भी मानते हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकती है। उसकी बड़ी वजह यह भी है कि यह टूर्नामेंट सबकॉन्टिनेंट की पिचों पर खेला जाना है, लेकिन वह ये भी मानते हैं कि आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम इंडिया के सामने खासकर ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका की मजबूत चुनौती होगी।
फारुक इंजीनियर कहते हैं मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका टी 20 वर्ल्ड कप खिताब के प्रबल दावेदार हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका भी यह खिताब जीत सकती है। दरअसल टी 20 में आप किसी टीम को कम नहीं आंक सकते। टीम इंडिया भी मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका की तरह टॉप की दावेदार नजर आती है, क्योंकि टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जाना है और यहां टीम इंडिया की दावेदारी मजबूत मानी जाएगी।
टी20 की मौजूदा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर पर है। द. अफ्रीका को उनकी ही जमीन पर टेस्ट सीरीज हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क को अपनी टी 20 टीम पर भी बेहद भरोसा है। क्लार्क कहते हैं कि टी 20 के कप्तान जॉर्ज बेली एक अच्छे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम चैंपियन बन सकती है।
वहीं अगर डिफेडिंग चैम्पियन वेस्ट इंडीज की बात करें तो विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल पर उनकी टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी। क्रिस गेल मानते हैं कि उनकी टीम इतिहास दुहरा सकती है, लेकिन उनका ये भी मानना है कि दूसरी कई टीमें इस वक्त अच्छा खेल रही हैं और अच्छे फॉर्म में हैं। ऐसे में कैरीबियाई टीम के लिए चुनौती इतनी भी आसान नहीं होने वाली है।
इसके अलावा श्रीलंकाई टीम लंबे समय से फॉर्म में नजर आ रही है। श्रीलंकाई टीम अबतक टी 20 का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही है, लेकिन दो बार उपविजेता रही श्रीलंकाई टीम खासकर उपमहाद्वीप की पिचों पर एक बार फिर दूसरी टीमों के सामने मुश्किल चुनौती बनकर पेश आ सकती है।
पूर्व चैंपियन इंग्लैंड टीम की हालत कुछ खास अच्छी नहीं है, लेकिन इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें बड़े उलटफेर का माद्दा जरूर रखती हैं और एक-दो अच्छे नतीजे के बाद ये टीमें भी दावेदारी पेश करती नजर आ सकती हैं।
एशिया कप में फॉर्म में लौटती पाकिस्तान की टीम अचानक चौंकाने का माद्दा रखती है। अपने दिन यह किसी भी टीम का शिकस्त देने की काबलियत रखती है। यही पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत है। पाकिस्तान को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलना है। पहले मैच का नतीजा टूर्नामेंट में भारत के साथ पाकिस्तान का रुख तय कर सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं