विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2012

राहुल शर्मा मामले में अभी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं : बेदी

राहुल शर्मा मामले में अभी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं : बेदी
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि किसी को भी लेग स्पिनर क्रिकेटर राहुल शर्मा के मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि किसी को भी लेग स्पिनर क्रिकेटर राहुल शर्मा के मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए।

गौरतलब है कि राहुल को मई में मुंबई में आयोजित रेव पार्टी में ड्रग्स सेवन का दोषी पाया गया है जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। बेदी से जब पूछा गया कि क्या पंजाब के इस गेंदबाज पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, अभी उस पर बंदूक तानना सही नहीं है। अभी देखना चाहिए कि वास्तव में यह क्या मामला है। आपके पास इसकी क्या गारंटी है कि आप कयास नहीं लगा रहे हो। भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए राहुल और आईपीएल में उनकी टीम के साथी वायने पार्नेल को 20 मई को जुहू के एक होटल में आयोजित रेव पार्टी में पकड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bishan Bedi, Bedi On Rahul Sharma Issue, Rahul Sharma, राहुल शर्मा, बिशन सिंह बेदी, राहुल शर्मा के केस पर बेदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com