विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2012

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर टोनी ग्रेग को कैंसर

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर टोनी ग्रेग को कैंसर
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान टोनी ग्रेग कैंसर से पीड़ित हैं। यह एक प्रकार का फेफड़ों का कैंसर है और वह इस हफ्ते मेडिकल परीक्षण कराएंगे, जिससे कि पता चल सके कि उनकी बीमारी कौन से चरण में है।

1972 से 1977 के बीच इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले 66-वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर ग्रेग बायोप्सी कराएंगे, जिससे पता चल सके कि बीमारी कौन से चरण पर है और इसके लिए क्या उपचार करने की जरूरत है।

'संडे टेलीग्राफ' ने क्रिकेटर से कमेंटेटर बने ग्रेग के हवाले से कहा, मुझे अपने जीवन में कुछ संकटों का सामना करना पड़ा और यह उनमें से एक है। विवियान (टोनी की पत्नी) और मुझे वैसे मुकाबला करना होगा, जैसे हमने पहले कभी नहीं किया। मई में शुरुआती जांच में ग्रेग को फेफड़ों में सूजन की बीमारी बताई गई थी।

श्रीलंका में आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद ग्रेग को दोबारा फेफड़ों में परेशानी का सामना करना पड़ा और आगे के परीक्षणों में उन्हें कैंसर का खुलासा हुआ। ग्रेग ने कहा कि अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है कि ऑस्ट्रेलिया के आगामी सत्र में वह चैनल नाइन के साथ कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे या नहीं। उन्होंने साथ ही कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता उनका परिवार है।

ग्रेग ने इंग्लैंड की ओर से 58 टेस्ट में 40.43 की औसत से 3599 रन बनाए और इसके अलावा 141 विकेट भी चटकाए। उन्होंने इसके अलावा 22 वनडे मैचों में 16.81 की औसत से 269 रन बनाए और 19 विकेट भी हासिल किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टोनी ग्रेग, टोनी ग्रेग को कैंसर, Tony Greig, Cancer