विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

टीएनसीए ने अंडर-19 टेस्ट के आयोजन से किया इनकार, अब नागपुर करेगा मेजबानी

टीएनसीए ने अंडर-19 टेस्ट के आयोजन से किया इनकार, अब नागपुर करेगा मेजबानी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के फैसले से भी पहले लोढ़ा कमेटी के सुझावों को बिना शर्त स्वीकार करने वाला पहला राज्य संघ विदर्भ क्रिकेट संघ भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 के दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा चूंकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने मेजबानी से इनकार कर दिया है. चार दिवसीय दो टेस्ट 13 से 16 फरवरी और 21 से 24 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. पहले इनकी मेजबानी टीएनसीए को करनी थी जिसने दो सप्ताह पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा कि वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.

टीएनसीए ने इसका कारण पहले से लंबित लीग को पूरा करना बताया है, लेकिन कइयों का मानना है कि यह उसका असहयोगात्मक रवैया है चूंकि दो और तीन जनवरी के न्यायालय के फैसले के बाद राज्य संघ के अधिकांश पदाधिकारी अयोग्य हो गए हैं. इस बीच बीसीसीआई ने भी भारत की अंडर-19 टीम के लिए 20 सदस्यों का चयन कर लिया है.

टीम :
हेराम्ब परब, हेत पटेल, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, विवेकानंद तिवारी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, राहुल देसराज चहार, कमलेश सिंह, सलमान खान, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, यश ठाकुर, मयंक रावत, रोहन कुन्नुमल, ईशान पोरेल.

शेड्यूल :
30 जनवरी : पहला वनडे, वानखेड़े
एक फरवरी : दूसरा वनडे, ब्रेबोर्न
तीन फरवरी : तीसरा वनडे, ब्रेबोर्न
छह फरवरी : चौथा वनडे, वानखेड़े
आठ फरवरी : पांचवां वनडे, वानखेड़े

पहला टेस्ट : 13 से 16 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट : 21 से 24 फरवरी, नागपुर 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु क्रिकेट संघ, बीसीसीआई, BCCI, अंडर-19, टेस्ट मैच, नागपुर, Tamil Nadu Cricket Association, U-19, Test Matches, Nagpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com