विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

भारतीय टीम में बदलाव का समय : गांगुली

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर उसकी आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने टीम में आमूल चूल परिवर्तन की मांग की।

भारत शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में अंतिम टेस्ट मैच 298 रन से हारकर श्रृंखला 0-4 से गंवा बैठा।

गांगुली ने विदेशी सरजमीं पर लगातार आठ शिकस्त के बारे में कहा, ‘अगर टीम इस तरह हारती रही तो बदलाव जरूरी हैं।’ कमेंटेटर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गए गांगुली ने बताया, ‘यदि भारतीय टीम ने मेलबर्न में बेहतर प्रदर्शन कर लिया होता और शायद मैच जीत गये होते तो श्रृंखला का परिणाम अलग हो सकता था।’ गांगुली ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि टीम का बेहतर नेतृत्वकर्ता बने रहने के लिये कप्तान को अच्छा प्रदर्शन करना होता है।

उन्होंने कहा, ‘धोनी को टीम का कप्तान बने रहने के लिये अपने खेल में सुधार करना होगा। अगर कप्तान झुक जाता है तो टीम भी बिखर जाती है।’ गांगुली ने युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी सलाह देते हुए कहा, ‘इशांत को विकेट चटकाने की कला सीखनी होगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Team India, Australia Loss, Sourav Ganguly, सौरव गांगुली, ऑस्ट्रेलिया में हार, भारत, टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com