विज्ञापन

IND vs ENG: ब्रेट ली-शोएब अख्तर नहीं बल्कि इस तेज गेंदबाज की गेंद को चुराना चाहते हैं टीम साऊदी, बयान ने लूटी महफ़िल

Tim Southee on Jasprit Bumrah Yorker Ball: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज टीम सऊदी का बयान हो रहा वायरल

IND vs ENG: ब्रेट ली-शोएब अख्तर नहीं बल्कि इस तेज गेंदबाज की गेंद को चुराना चाहते हैं टीम साऊदी, बयान ने लूटी महफ़िल
Tim Southee on Jasprit Bumrah Yorker Ball Champions Trophy 2025

Tim Southee on Jasprit Bumrah Yorker Ball: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया, हालांकि टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से अहम इस वनडे सीरीज में तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है और फिलहाल वो चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं और फिट ना होने की वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर रखा गया है, इस बीच भले ही बुमराह मैच नहीं खेल रहे हो लेकिन अपनी काबिलियत की वजह से वो हमेशा विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बने रहते हैं

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले न्यूजीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज टीम सऊदी से जब ये सवाल किया गया की यदि आप किसी अन्य गेंदबाज से एक गेंद चुरा सकते हैं, तो आप क्या चुनेंगे? इसके जवाब में टिम साऊदी ने कहा "जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद". साऊदी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर कहा.

भारत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में चिंतित है. बुमराह सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में पीठ की ऐंठन के कारण गेंदबाजी से बाहर होने के बाद से बुमराह एक्शन से बाहर हैं. वह वर्तमान में बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में हैं, जहां चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता स्कैन के बाद आएगी, जैसा कि कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में एकदिवसीय सीरीज की पूर्व संध्या पर दावा किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: