सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई हार की असली वजह

Melbourne Test: भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट (India Vs Australia) गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने रविवार को हार की असली वजह बताई.

सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई हार की असली वजह

India Vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बताई हार की असली वजह.

मेलबर्न:

Melbourne Test: भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट (India Vs Australia) गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने रविवार को हार की असली वजह बताई. टिम पेन ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में मेहमान टीम के बेहद उम्दा गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में हमारी टीम नाकाम रही. भारत ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 70 दशक में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. पेन ने कहा कि प्रतिबंध के कारण स्मिथ और वार्नर तथा कैमरन बेनक्राफ्ट की गैरमौजूदगी से टीम में अनुभवहीनता के कारण ऐसा है. इन तीनों को इस साल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण निलंबित किया गया है. बेनक्राफ्ट का प्रतिबंध शनिवार को खत्म हो गया, जबकि स्मिथ और वार्नर का प्रतिबंध मार्च अंत तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: भारतीय खिलाड़ि‍यों पर टिप्‍पणी करने वाले ओकीफी और मार्क वॉ को विराट कोहली ने यूं दिया जवाब..

पेन ने कहा, 'यह अनुभवहीनता है. यह दबाव है. भारत का गेंदबाजी आक्रमण संभवत: इतना अच्छा है जितने अच्छे गेंदबाजों का सामना हमारे बल्लेबाजों ने अपने करियर में किया है. यह स्पष्ट है कि अगर आप दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम से शीर्ष दो या तीन खिलाड़ियों को हटा दो तो आपको परेशानी का सामना करना होगा और आपके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रहेगी. हम भी ऐसा ही देख रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus 3rd Test: 150वीं टेस्‍ट जीत हासिल करने वाला पांचवां देश बना भारत, ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'पर्थ में बेहद मुश्किल विकेट पर हमारे शीर्ष छह बल्लेबाज डटकर खेले और काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसमें कोई संदेह नहीं कि इस मैच में हमने थोड़ा निराश किया. ऐसा होता है. हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारे अंदर सुधार हो तथा हमारे अच्छे और बुरे प्रदर्शन में अधिक अंतर नहीं हो, पिछले दो टेस्ट में जैसा हुआ वैसा नहीं हो. लेकिन मुझे लगता है कि जब विश्व स्तरीय गेंदबाजी के खिलाफ आपके शीर्ष छह में अनुभवहीन खिलाड़ी होते हैं तो ऐसा सामान्य है.'

यह भी पढ़ें: MS धोनी ने रणजी ट्रॉफी सीजन में नहीं खेलने को लेकर यूं किया बचाव...

पेन ने कहा कि भारत के पास चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दो विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं जो भारतीय पारी के स्कोर को 400 रन के पार ले गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ और वार्नर की कमी खली. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप भारतीय टीम से पुजारा और विराट को हटा दो तो उनकी टीम के साथ भी ऐसा ही होगा. फिलहाल यह चुनौतीपूर्ण है और सभी हताश हैं. लेकिन यह ऐसा ही है और सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें ऐसे खिलाड़ी मिल रहे हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में बेहद दबाव वाली स्थिति का अनुभव मिल रहा है और वे काम के लिए तैयार हो रहे हैं.'

D vs AUS: जसप्रीत बुमराह की स्लो यॉर्कर देख हैरान रह गए विराट कोहली, ऐसे झटका विकेट, देखें VIDEO

पेन को मलाल है कि उनकी टीम ने भारत को पहली पारी में 7 विकेट पर 443 रन बनाने दिए, जिसके बाद उनकी टीम मैच में पीछे ही रही. सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट की पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने लेग स्पिन ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया है. पेन ने कहा, 'मार्नस को टीम में शामिल किया गया है, वह हमारे साथ सिडनी जाएगा. इसके बाद हम हालात को देखेंगे. सुनने में आ रहा है कि वहां की पिच काफी स्पिन करेगी, इसलिए एक बार स्वयं देखने के बाद हम उस टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर विचार कर सकते हैं.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद बोले विराट,ट्रॉफी यहां से लेकर जाएंगे