विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिया यह बयान

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने इस साल सात शतक (वनडे में छह और टेस्ट में एक) लगाए हैं.

रिकॉर्ड तीसरा दोहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने दिया यह बयान
रोहित ने इस साल वनडे में छह और टेस्ट में एक शतक जड़ा है.
मोहाली: रोहित शर्मा का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. उन्हें यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं कि एक दशक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 2017 उनके लिए सबसे बेहतरीन साल रहा. श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने इस साल सात शतक (वनडे में छह और टेस्ट में एक) लगाए और पिछले साल नवंबर में जांघ के ऑपरेशन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की.

यह भी पढ़ें : वनडे में जब रोहित, वीरू और सचिन ने बनाए दोहरे शतक तब टीम इंडिया से जुड़ा यह खास संयोग!

रोहित ने दूसरे वनडे में भारत की जीत के बाद कहा, 'क्रिकेटर के तौर पर यह साल मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ रहा. मैं गेंद को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं.' यह सलामी बल्लेबाज सीमित ओवरों की टीम का अहम सदस्य है, लेकिन टेस्ट एकादश में अब भी उनकी जगह पक्की नहीं है.लेकिन वह हमेशा यही सोचकर चलते हैं कि उन्हें प्रत्येक मैच खेलना है. रोहित ने कहा, 'मैं खुद से कहता हूं कि अगर मौका मिलता है तो मुझे इसके लिए तैयार रहना होगा. पहले क्या हुआ उसका मुझे खेद नहीं है. भविष्य उज्ज्वल है. पिछले पांच छह महीनों में यही बात मेरे दिमाग में रही.'

यह भी पढ़ें : IND VS SL:'ये पांच बड़े रिकॉर्ड' रोहित शर्मा के बल्ले से निकले मोहाली में

उन्होंने कहा, 'मैं टेस्ट मैचों के लिए तैयार रहना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि हम कुछ अवसरों पर पांच गेंदबाजों तो कभी चार गेंदबाजों के साथ खेलते हैं और ऐसे संयोजन में कभी मुझे मौका मिल सकता है और कभी नहीं. मैं खुद को इस तरह से तैयार करता हूं कि मैं हर मैच में खेल रहा हूं. रोहित ने कहा, 'मैं अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जानता हूं कि हर समय ऐसा नहीं होगा, लेकिन जब ऐसा होता है तो मैं उसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं.'

VIDEO : रोहित के 'डबल धमाल' से टीम इंडिया ने दूसरा वनडे जीता


पहली बार किसी सीरीज में कप्तान के तौर पर खेल रहे रोहित का ध्यान अभी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज पर नहीं है, जो अगले महीने शुरू होगी. उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों में शामिल हूं जो इतने आगे के बारे में नहीं सोचते. इसलिए मैं इस पर बात नहीं करूंगा कि हमें दक्षिण अफ्रीका में क्या करना है. मुझे पहली बार कप्तान नियुक्त किया गया है और मैं केवल इस सीरीज के बारे में सोच रहा हूं.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com