विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

"तब यह इकलौता समय था, जब मैं रोया, विश्व कप जीतने के बाद भी नहीं रोया था", गौतम गंभीर ने कहा

इन दिनों गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर से पूरी मुखरता के साथ एक से बढ़कर एक बयान दे रहे हैं.

"तब यह इकलौता समय था, जब मैं रोया, विश्व कप जीतने के बाद भी नहीं रोया था", गौतम गंभीर ने कहा
गौतम गंभीर एक बार फिर से मुखरता के साथ बातें कर रहे हैं
नई दिल्ली:

भारत ने अभी तक दो विश्व कप जीते हैं. साल 1983 और 2011 में. और इस साल के आखिर में टीम इंडिया अपनी धरती पर होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप को जीतकर खिताबों की  संख्या तीन करने को बेकरार होगी. श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के जरिए एक तरह से तैयारी का आगाज हो चुका है. आखिरी बार जीतने विश्व कप के समय गौतम गंभीर टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे, जिन्होंने फाइनल में 97 रनों की बहुत ही अहम पारी खेली थी और उन्होंने विश्व कप से जुड़ी अपनी शुरुआती यादों को स्टार-स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री के दौरान कुरेदा. 

SPECIAL STORIES:

कुलदीप यादव ने फिर से दिया करारा जवाब, तो फैंस कस रहे टीम मैनेजमेंट पर ऐसे तीखे ताने

Ranji Trophy में पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड तिहरा शतक ठोक मचाई सनसनी

गौतम ने कमेंट्री के दौरान साल 1992 विश्व कप की बात जब राउंड-रॉबिन लीग के तहत खेले गए विश्व कप में भारत नौ टीमों में सातवें नंबर पर रहा था. तब भारत ने केवल दो ही मैच जीते थे और गंभीर ने तब प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मैच को जीत किया. गंभीर ने कहा कि इस मैच ने मुझे रुला दिया था. भारत इस मैच में सिर्फ एक रन से हार गया था. यह तीन मैचों में उसकी दूसरी हार थी, जबकि एक मैच बारिश से धुल गया था. 

गौतम ने कहा कि मुझे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच याद है, जिसमें भारत एक रन से हार गया था. मुझे याद है कि यह इकलौता समय रहा है, जब में क्रिकेट के लिए रोया क्योंकि भारत सिर्फ एक रन से हार गया था. उसके बाद से मैं करियर में कभी भी नहीं रोया. यहां तक कि विश्व कप जीतने के बाद भी नहीं. 

पाठकों को बता दें कि उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 237 रन बनाए थे. डीन जोंस ने 108 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए कपिल देव और मनोज  प्रभाकर दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे, लेकिन बारिश के कारण भारत के कोटे के तीन ओवर कम कर दिए गए थए, लेकिन लक्ष्य से सिर्फ एक ही रन कम हुआ  और जीत के लिए भारत को 236 रन बनाने थे. कप्तान अजहरुद्दीन के 93 रन की पारी के बावजूद भारत यह मैच हार गया था. 

ये भी पढ़े- 

Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया 

रोहित शर्मा ने बताया, क्यों शमी द्वारा शनाका को 'रन आउट' किए जाने के बाद वापस ली अपील और बनाने दिया शतक

Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com