
ऋषभ पंत (rishabh Pant) के दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से ही करोड़ों फैंस के बीच यह चर्चा जोर-शोर से चल रही थी कि विकेटकीपर की टीम में जगह कौन लेगा. और अब जबकि टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उनके विकल्प के नाम पर मुहर लगा दी है. वैसे मुंबई इंडियंस ने भी चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के विकल्प के नाम की घोषणा कर दी है.
SPECIAL STORIES:
IPL 2023, CSK vs GT: आईपीएल में आज Dhoni रच सकते हैं इतिहास बन सकता है ये खास Record
जहां बुमराह की जह संदीप वॉरियर्स लेंगे, तो दिल्ली कैपिटल्स ने पंत की जगह अभिषेक पोरेल के टीम में शामिल किया है. पोरेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और 20 साल के अभिषेस बंगाल के लिए 16 प्रथमश्रेणी मैचों के अलावा 3 लिस्ट "ए" (घरेलू वनडे) और इतने ही टी20 मैच खेल चुके हैं.
वहीं, वॉरियर्स कुल मिलाकर 68 टी20 मैच खेल चुके हैं और 62 विकेट चटका चुके हैं. पिछल बार वह केकेआर और आरसीबी के लिए खेले थे. बता दें कि जहां मुंबई ने संदीप वॉरियर्स को 50 लाख रुपये में जोड़ा है, तो अभिषेक पोरेल को कैपिटल्स मैनेजमेंट बीस लाख रुपये देगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* Virat Kohli के 10वीं क्लास में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट देखकर आप हो जायेंगे हैरान, कैप्शन में लिखी ये बात
* ये गेंदबाज़ पूरी करेगा चोटिल Jasprit Bumrah की कमी, सितारों से सजी MI टीम की ये है कमजोर और मजबूत कड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं