World Cup 2023 का समापन हो गया. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी बहुत ही ज्यादा निराश हैं. और यह स्वाभाविक सी बात है कि कोई टीम अगर लगातार दस मैच जीतने के बाद सबसे बड़े मुकाबले में हारकर खिताब गंवा बैठे, तो खिलाड़ियों और देशवासियों की पीड़ा सहज ही समझी जा सकती है. बहरहाल, खत्म हुआ विश्व कप BCCI और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खासा मुनाफे का सौदा साबित है. भारत की अग्रणी वित्तीय संस्था बैंक ऑफ बड़ौदा के आंकलन के अनुसार ICC के इस टूर्नामेंट ने भारतीय अर्थव्यस्था में करीब 2.7 बिलियन डॉलर (करीब 22,000 हजार करोड़) का योगदान दिया है. वहीं, ICC और BCCI के लिए वर्ल्ड कप का आयोजन खासा मुनाफा लेकर आया है. किसी भी टूर्नामेंट की कमाई के तीन बड़े स्रोत होते हैं. चलिए आप जान लीजिए कि भारतीय बोर्ड को ICC से लगभग कितनी रकम मिलने जा रही है.
जानें कैसे इरफान पठान ने पिच की पोल-पट्टी खोल दी
जानें क्यों दिग्गजों ने कहा कि टॉस की जरुरत ही नहीं थी
1. टेलीविजन राइट्स से ICC पर बरसे करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये
किसी भी टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा कमाई टीवी अधिकार से होती है. साल 2015 विश्व कप से लेकर 2023 संस्करण के टीवी अधिकार स्टार-स्पोर्ट्स के पास थे, जो उसने 2.02 बिलियन डॉलर में खरीदे थे. अलग-अलग रिपोर्टस के अनुसार ICC को साल 2023 विश्व कप टीवी अधिकारों से करीब पांच सौ मिलियन डॉलर रिटर्न मिला. यह करीब 4100 से 4500 से करोड़ रुपये का मुनाफा होगा
3. टिकटों की सेल से हुई करीब इतनी आमदनी
मैचों में गेट मनी (टिकटों की बिक्री) से होने वाली कमाई आमदनी का एक बहुत ही अहम स्रोत है. सभी ने देखा कि World Cup 2023 के लिए शुरुआती मैचों में स्टेडियम खाली रहने के बाद स्टेडियम कितने ठसाठस रहे. और नॉकआउट मैचों के लिए तो टिकट जमकर ब्लैक हुए. रिपोर्ट के अनुसार ICC से आईसीसी को करीब दो हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई.
3. स्पॉन्सरशिप से आया करीब इतना पैसा
टीवी राइट्स के बाद मैचों से कमाई का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत स्पॉन्सरशिप है. आईसीसी के पास एमआरएफ. बुकिंग डॉट काम, एमिरेट्स को मिलाकर छह ग्लोबल पार्टनर, सात ऑफिशियल पार्टनर और ड्रीम-11 को मिलाकर चार कैटेगिरी पार्नटर हैं. और इन करीब तीन हजार करोड़ रुपये मिलेंगे
बीसीसीआई को आईसीसी से मिलेगी इतना रकम
कुल मिलाकर आईसीसी को World Cup 2023 से कम से कम 10,000 से ग्यारह हजार करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. और अब जैसा कि आईसीसी ऐलान कर चुका है कि वह 2024 से 2027 के बीच अपनी शुद्ध कमाई से 38.5 % रकम भारत को देगा. ऐसे में अगर विश्व कप से भारत को आईसीसी से चार हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन यहां यह भी ध्यान रखने की बात है कि बोर्ड ने खासा खर्चा किया है. मतलब दस आयोजन स्थल पर ही पुनर्निर्माण काम पर हर स्टेडियम को पचास करोड़ रुपए दिए गए, तो वहीं और कई मिसी-जुली बातों पर भी खासा खर्च हुआ, लेकिन कुल मिलाकर बीसीसीआई के विश्व कप मोटा कमाई का आयोजन साबित हुआ, जो उसके बैलेंस शीट को और समृद्ध करेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं