विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

भारत की विश्व कप टीम में इन खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

भारत 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आग़ामी वनडे विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जहां पर टीम इंडिया ट्रॉफी के सूखे को ख़त्म करने की कोशिश करेगी.

भारत की विश्व कप टीम में इन खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
भारत की विश्व कप टीम में इन खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं ये पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
नई दिल्ली:

भारत 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आग़ामी वनडे विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जहां पर टीम इंडिया ट्रॉफी के सूखे को ख़त्म करने की कोशिश करेगी.  यह ध्यान देने योग्य है कि टीम ने आखिरी बार 2013 में एक प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. तब से भारतीय टीम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ट्रॉफी उनसे दूर ही रही है. नॉकआउट चरण में प्रदर्शन करने में असफल होना एक ऐसी चीज़ है जिसकी कीमत भारत को बार-बार चुकानी पड़ी है. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ सलमान बट ने सुझाव दिया है कि भारत को इस साल मेगा इवेंट में युवा खिलाड़ियों के बजाय अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए.

ओपनिंग स्लॉट के लिए, बट ने सुझाव दिया कि शिखर धवन स्थायी बल्लेबाज़ हो सकते हैं और रोहित शर्मा और शुबमन गिल में से कोई एक उनके साथ ओपनिंग कर सकता है. "उन्हें शीर्ष पर शिखर धवन की आवश्यकता होगी.  मुझे दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों में से कोई भी शीर्ष क्रम का बल्लेबाज़ नहीं दिखता, जो उनके जितना अच्छा ओपनिंग कर सके. या तो शिखर और शुबमन (गिल) ओपनिंग कर सकते हैं और रोहित (शर्मा) आते हैं वन डाउन, या रोहित शिखर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं," बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये बातें कही.

"भारत को विश्व कप में अनुभव की आवश्यकता होगी. उन्हें नंबर 6 पर भी एक खिलाड़ी की आवश्यकता है, या तो वह केएल राहुल या (अजिंक्य) रहाणे हैं. जब दबाव होता है, तो युवा लड़खड़ाते हैं. आपको अनुभव की आवश्यकता है," बट रहाणे से प्रभावित दिखे, क्योंकि इस बार आईपीएल में उनका प्रदर्शन और उनकी टेस्ट वापसी काफी अच्छी रही थी.  भारतीय टीम में धवन की वापसी एक दूर के सपने जैसी लगती है क्योंकि यह बल्लेबाज़ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है. वहीं कप्तान रोहित और सलामी बल्लेबाज़ गिल लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं.

भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान गिल और ईशान किशन को शुरुआती विकल्प के तौर पर आज़माया था. जिसमें से किशन अधिक प्रभावशाली रहे और उन्होंने लगातार तीन अर्द्धशतक बनाए. दूसरी ओर, रहाणे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वनडे टीम के लिए नहीं चुना गया था. केएल राहुल की बात करें तो वे घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं और वर्तमान में उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com