
जसप्रीत बुमराह और उनका नन्हा पाकिस्तानी प्रशंसक असफंद आफरीदी
नई दिल्ली:
भाई लोगों अब भारतीय तेज करोड़ों भारतीय ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी अपना जबर्दस्त असर छोड़ रहे हैं. सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विवटर पर एक पाकिस्तानी बच्चे का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए गेंदबाजी कर रहा है. जसप्रीत बुमराह ने पिछले दिनों एशिया कप के 4 मैचों में आठ विकेट लिए थे. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने विकेट चटकाए थे. और शायद यही वजह है कि बुमराह का असर अब भारतीय ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी बच्चों पर भी पड़ रहा है.
इस पर जसप्रीत बुमराह ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब वह बालक थे, तो वह अपने नायक क्रिकेटरों के एक्शन की कॉपी करते थे. और अब उन्हें बच्चों को अपने एक्शन की कॉपी करते देख बहुत ही अच्छा लग रहा है.
VIDEO: एनडीटीवी ने विश्व कप को लेकर अजय रात्रा से बात की.
बुमराह की बात तो दो सौ फीसदी सही है. इसी एक्शन ने इस गेंदबाज को इस मुकाम तक पहुंचाया है. और अब यही एक्शन उन्हें दुनिया भर में लोकप्रिय बना रहा है.
उमर आफरीदी नाम के एक शख्स ने इस बच्चे का वीडियो ट्विवटर पर डाला है. इस वीडियो को उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और जसप्रीत बुमराह को टैग करते हुए लिखा है कि हाल ही में खत्म हुए एशिया कप के बाद यह पाकिस्तानी बच्चा आपका बड़ा प्रशंसक बन गया है. और हर बार आपकी तरह ही गेंदबाजी करने की कोशिश करता है.#AsfandAfridi is very happy to get your reply @Jaspritbumrah93.#INDvsWI
— Umair Afridi (@afridiomair) October 21, 2018
#NewVideoiscomingsoon.@SAfridiOfficial @BCCI @TheRealPCB @Cricketracker pic.twitter.com/HnYM9fBrXS
यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: कोहली के इन 'विराट रिकॉर्डों' का क्या कहना, अब भी हो रही चर्चाAs a kid, I remember how I used to copy the actions of my cricketing heroes.
— Jasprit bumrah (@Jaspritbumrah93) October 20, 2018
It's a wonderful feeling to see kids copying my action today.#childhoodflashbacks #Grateful #nostalgia https://t.co/ni4Y22aPMH
इस पर जसप्रीत बुमराह ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब वह बालक थे, तो वह अपने नायक क्रिकेटरों के एक्शन की कॉपी करते थे. और अब उन्हें बच्चों को अपने एक्शन की कॉपी करते देख बहुत ही अच्छा लग रहा है.
वैसे कुछ दिन पहले पाकिस्तानी पूर्व सीमर आकिब जावेद ने कहा था कि बुमराह का यह खास एक्शन उन्हें चोट से ग्रस्त बनाता है. हालांकि, बुमराह ने जवाब देते हुए कहा था कि वह अपनी गेंदबाजी एक्शन के बारे में आने वाली सलाहों पर ध्यान नहीं देते. और जो वह कर रहे हैं, उसे लेकर वह बहुत ही सहज और भरोसेमंद हैं.5 Years Old kid from pak is a big fan of Bumrah.. after watching him in the recently concluded Asia cup every time he tries to bowl like him.@Jaspritbumrah93 @Cricketracker @ZAbbasOfficial @MazherArshad pic.twitter.com/XJIR7cpRTx
— Umair Afridi (@afridiomair) October 19, 2018
VIDEO: एनडीटीवी ने विश्व कप को लेकर अजय रात्रा से बात की.
बुमराह की बात तो दो सौ फीसदी सही है. इसी एक्शन ने इस गेंदबाज को इस मुकाम तक पहुंचाया है. और अब यही एक्शन उन्हें दुनिया भर में लोकप्रिय बना रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं